उदयपुर। सेंट ग्रिगोरियस सी.से. स्कूल, उदयपुर द्वारा कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 व 11 हेतु आयोजित शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न शहरों की संस्कृति को नजदीक से जाना।
कक्षा 6 से 8 के लिए आयोजित किये गये ऊटी-मैसूर-बेंगलुरु शैक्षणिक भ्रमण में कुल 56 बच्चों और पांच शिक्षकों ने भाग लिया। जिन्होंने वहाँ टी गार्डन, टी फैक्ट्री, बोटैनिकल गार्डन, ऊटी लेक, मैसूर पैलेस, सेंट फिलोमेनस चर्च, कृष्णराज सागर डेम, वृंदावन गार्डन स्थित म्यूजिकल फाउंटेन, टीपू सुल्तान समर पैलेस, लालबाग आदि जगहों का अवलोकन कर उसकी जानकारी प्राप्त की।
इसी प्रकार कक्षा 9 व 11 के लिए आयोजित कन्याकुमारी-कोवलम-कोचीन (कोच्चि) शैक्षणिक भ्रमण में कुल 59 छात्रों और पांच अध्यापकों ने भाग लिया। जिन्होंने वहाँ विवेकानंद रॉक , वीगालैंड वॉटर पार्क, ज्यूइश सिनागोग, मट्टन चेरी पैलेस, लूलू मॉल ,सेंट फ्रांसिस चर्च आदि जगहों का अवलोकन किया।
छात्रों के ज्ञान में अभिवृद्धि करने के उद्देश्य से आयोजित इस शैक्षणिक भ्रमण के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रबंधक फादर वर्गीस थॉमस, विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों, प्राचार्या शुभा जोस , उपप्राचार्य अनिल गोस्वामी और शैक्षणिक भ्रमण के इंचार्ज सत्य भूषण शर्मा एवं मोनिका वैष्णव का महवपूर्ण सहयोग रहा।