उदयपुर। तितरड़ी स्थित रामया रिसोर्ट में चारों ओर झिलमिलाती लाईटिंग और डीजे पर बजते फिल्मी गानों के बीच शाइनिंग इंडिया आइकन-2024 द्वारा आयोजित प्रथम किड्स,मिस,मिस्टर एवं मिसेज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों ने रेम्प पर कैटवॉक किया तो चारों ओर तालियों की गूंज से आयोजन स्थल गूंज उठा। कार्यक्रम की मुख्यअतिथि बॉलीवुड कलाकार रिमी सेन थी।
किड्स प्रतियोगिता में अशनूर कौर विजेता, फर्स्ट रनर अप नव्या,द्वितीय उपविजेता लक्षित मेनारिया, मिस प्रतियोगिता में विजेता दिव्यांशी साल्वे,प्रथम रनर अप अक्षिता,द्वितीय रनर अप सोनाली,एवं मिस्टर प्रतियोगिता में विजेता केशव,प्रथम रनर अप रितिक एवं द्वितीय रनर अप युवराज रहे। मिसेज शाईंिनग इंडिया का खिताब श्रीमती नेहा पोरवाल ने जीता। फर्स्ट रनर अप वागेश्वरी पालीवाल,द्वितीय उपविजेता कृष्णा सोनल रही।
इन्होंने खिताब जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कार्यक्रम में जहंा बच्चों लटकती, झटकती,बलखाती चाल से रेम्प पर किये गये कैटवॉक ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं युवक-युवतियों व मिसेज प्रतियोगियों ने टेलेन्ट राउण्ड में अपनी बुद्धिमता का,ट्रेडिशनल राउण्ड में परम्परागत परिधानों महिला प्रतियोगी लहंगा चुन्नी, साड़़ी,तो पुरूष प्रतियोगी धोती, कुर्ता, कोट पेन्ट, शेरवानी में रेम्प पर कैटवॉक किया। अंतिम प्रश्नोत्तर राउण्ड में अपनी सभी प्रतियोगियों ने जजों द्वारा पूछे गये प्रश्नों के अपनी चातुर्य कौशलता के साथ उत्तर दिया।
शो की आयोजन डॉ. भाग्यश्री सांखला ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर अतिथि फिल्मों एवं इस क्षेत्र से जुड़े अर्थ आर्यन, बलवीरसिंह राठौड़,दिलीप पटेल सिरोही,राजेश शर्मा,सेलिब्रिटी मेनेजर अनुज, इवेनट मेनेजर धीरज वर्मा, गीतांजली मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के राजीव पण्ड्या,शिल्पा हांडो,आरती भाटिया,अर्जुन सोनल, डॉ. अभीजीत सांखला,पार्थ खमेसरा ने विजेताओं को ट्रॉफियंा प्रदान की। शो की निर्णायक डॉ. भाग्यश्री सांखला,शिल्पा हंाडो व आरती भाटिया थी।