उदयपुर के संभागीय अस्पताल में शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट की सेवाएं

आॅर्गन डोनेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्णक संपन्न होने के बाद जगी उम्मीद 
उदयपुर । यहां संभागीय महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में पहली बार आॅर्गन डोनेशन की सफलतापूर्वक प्रक्रिया पूरी होने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में नए और चुनौतिपूर्ण कार्यों की राह खुल गई है। जल्द ही यहां किडनी ट्रांसप्लांट की सेवा भी शुरू होने वाली है। जिसके बाद उदयपुर में ही किडनी रोगियों को महत्वपूर्ण सुविधा मिलने लगेगी।
अभी उदयपुर से बाहर या बड़े निजी अस्पतालों में किडनी रोगियों को ट्रांसप्लांट सेवाएं मिल पाती है, किन्तु अब सरकारी अस्पताल में यह सेवाएं मिलने लगेगी। इकसे लिए सारी प्रशासनिक और चिकित्सकीय औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही मेडिकल काउंसिल आॅफ इंडिया के तय मापदंडों के अनुसार उदयपुर में किडनी ट्रांसप्लांट किए जा सकेंगे। आरएनटी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विपिन माथुर ने बताया कि जयपुर के बाद उदयपुर प्रदेश का दूसरा मेडिकल सेंटर बन जाएगा, जहां इस तरह की सुविधाएं मिलेंगी। आॅर्गन डोनेशन का चेलेंज भी हमने पूरा किया और प्रदेश में पहली बार एसएमएस हॉस्पिटल जयपुर के बाहर किसी शहर में आॅर्गन डोनेशन किया गया। अबक बार तो अंगों को सुरक्षित प्रत्यारोपण के लिए जयपुर भेज दिया गया लेकिन भविष्य में उदयपुर में ही आॅर्गन ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने से फिर शहर में ही सारे काम हो जाएंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!