उदयपुर। शहर से सटे कलड़वास रिको औद्योगिक क्षेत्र से सत्रह वर्षीय किशोरी का कार में अपहरण कर उससे बलात्कार करने के संबंध में हिरणमगरी थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सत्रह वर्षीय पीड़िता ने पिण्डवाड़ा सिरोही निवासी भगवत परमार पुत्र मुकेश परमार, राधाबाई व पिस्ता देवी के खिलाफ हिरणमगरी थाने में रिपोर्ट दी। इसमें उनके खिलाफ कलड़वास रिको क्षेत्र से उसको जबरन कार में बैठाकर ले जाने व उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया। पुलिस ने भादस्र की धारा 363ए 366ए, 376 एवं पोक्सो एक्ट की धारा 17 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच हिरणमगरी थानाधिकारी दर्शनसिंह राठौड़ कर रहे हैं।
रुपए लेकर भूखण्ड नहीं देने का मामला दर्ज
हिरणमगरी सेक्टर 11 निवासी जसमीत पुत्र इन्द्रजीतसिंह सोनी ने शांतिलाल पुत्र गमेरलाल जैन के खिलाफ सविना थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में उसे डाकन कोटड़ा में भूखण्ड देने के नाम पर रुपए हड़पने व भूखण्ड भी नहीं देकर डरा धमकाकर उसकी जमीन हड़पने को आमादा होने का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सहायक उपनिरीक्षक नरेश कुमार को जांच सौपी है।
कार में अपहरण कर किशोरी से बलात्कार
