गणेश चतुर्थी पर खीर एवं प्रसाद का किया वितरण

उदयपुर 07 सितम्बर / गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर महादेव धमोत्सव सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बोहरा गणेश चौराहे पर मंदिर में आने वाले भक्तों एवं आमजन के लिए सुबह से देर रात तक सेगारी खीर, लड्डृ एवं पानी का वितरण किया गया।  अध्यक्ष मान सिंह हाड़ा ने बताया कि इस कार्य में देवीलाल खटीक, सुरेश रावत, कृष्णकांत कुमावत, राजु साहू, लखन, भेरूनाथ, रोशन नाथ, संजय साहू, संतोष नागर, संतोष, कैलाश मेनारिया, नरेश सालवी, उदय सिंह देवड़ा, भगवती पालीवाल सहित कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएॅ दी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!