उदयपुर 9 फरवरी विद्या भवन संस्थान के व्यवस्था सचिव रहे , शिक्षाविद केशव चन्द्र शर्मा की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय केशव मेमोरियल छात्रा हॉकी टूर्नामेंट रविवार को विद्या भवन ग्राउंड पर संपन्न हुआ। ग्रामीण परिवेश से आई राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय बंबोरा की टीम ने ट्रॉफी जीती। उपस्थित अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि भारत की बेटियां साहस, संकल्प और शक्ति की प्रतीक है।
विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते हुए समाजसेवी के पी अग्रवाल, विद्या भवन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार तायलिया, मुख्य संचालक राजेंद्र भट्ट, पूर्व पशु चिकित्सा संयुक्त निदेशक डॉ ललित जोशी, जिला खेल अधिकारी शकील हुसैन ने कहा कि छात्रा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ।
टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए विद्या भवन के सचिव गोपाल बंब ने बताया कि अंतिम मैच विद्या भवन एवं बंबोरा की टीम में हुआ जिसमें बंबोरा की टीम 1- 0 से विजयी रही।
इस अवसर पर विद्या भवन सीनियर सैकेंडरी स्कूल के दो विद्यार्थियों को हॉकी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने पर उन्हें हाकी स्टिक प्रदान कर सम्मानित किया। शर्मा परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को किट प्रदान किए गए।
टूर्नामेंट के संयोजक कुलदीप शर्मा ने बताया कि टूर्नामेंट में विद्या भवन विद्यबंधु संघ की अध्यक्षा पुष्पा शर्मा, शिक्षाविद प्रो अरुण चतुर्वेदी,चन्द्रलेखा भारती, प्रो अनिल कोठारी, समाजसेवी रेवती रमन श्रीमाली, उद्योगपति दिलीप गलुण्डिया, प्रकाश अग्रवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।