अच्छे कर्म करते चलो: निरागरत्न

उदयपुर, 30 जुलाई। श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ के तत्वावधान में मालदास स्ट्रीट स्थित आराधना भवन में चातुर्मास कर रहे पंन्यास प्रवर निरागरत्न जी म.सा. ने मंगलवार को धर्मसभा में कहा कि स्वभाव में रहे दोषों को निकालो और अपने हर एक अच्छे कार्य को बार-बार दोहराओ। अगर आप चाहते हो कि आपका धर्म आपका रहे, आपको आने वाले भव में मिले, अंत तक रहे तो उसके लिए दीर्घकाल, निरन्तर, ससत्कार अच्छे कार्य करते जाना होगा। जिस धर्मी को पापी सुखी लगता है तो समझो धर्म खतरे में है और जिस संयमी को संसार सुखी लगे तो उसका संयम खतरे में है। अच्छे कर्म करते चलो। चातुर्मास प्रवक्ता राजेश जवेरिया ने बताया कि चातुर्मास प्रारम्भ से ही त्याग-तपस्याओं की लड़ी चल रही है। बाहर से दर्शनार्थियों के आने का क्रम निरन्तर बना हुआ है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!