उदयपुर 13 अक्टूबर। कायस्थ चैंपियंस लीग सीजन 2 का आयोजन उदयपुर के शिकारवाडी मैदान पर चित्रांश 11 उदयपुर द्वारा किया जाएगा।
1.सभी मैच आईसीसी द्वारा तय अंतरराष्ट्रीय मानकों के आधार पर खेले जाएंगे।
2. सभी टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में विभाजित करके लीग मैच के आधार पर यह टूर्नामेंट संपन्न करवाया जाएगा जिसमें फाइनल दोनो ग्रुप की टॉप स्कोर टीम खेलेगी
3. सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे, दोनों पारियों के बीच में 15 से 20 मिनट का अंतराल होगा
4. सभी माचो में निर्णय के लिए अनुभवी और पेशेवर अंपायर नियुक्त किए जाएंगे एवं अंपायर का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा
5. सभी मैचों की स्कोरिंग क्रिक हीरोज पर ऑनलाइन की जाएगी
6. प्रत्येक टीम में 15 खिलाडि होंगे एवं खिलाड़ियों का पहचान पत्र पूर्व मे तय मनको के अनुसार सत्यापन के लिए मांगा जा सकता है
7. सभी मैच निर्धारित समय पर शुरू किए जाएंगे, देरी करने पर संबंधित टीम के निर्धारित आवंटित ओवरों में कटौती की जा सकेगी
8. इस टूर्नामेंट में जयपुर जोधपुर उदयपुर से दो-दो टीम में भाग लेंगे एवं समस्त 6 टीम होगी
9. उदयपुर के शिकारवाडी मैदान पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा एवं फाइनल मैच 19 तारीख को फ्लड लाइट में खेला जाएगा
10. टूर्नामेंट के आगाज और समापन में शहर और कायस्थ समाज समाज के गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे