करवा चौथ कार्यक्रम: उदयपुर में श्री बिलोचिस्तान पंचायत और श्री सनातन धर्म सेवा समिति द्वारा आयोजन

उदयपुर।  शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर में रविवार को करवा चौथ का उत्सव श्री बिलोचिस्तान पंचायत और श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह जानकारी पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने दी।
     पंचायत के महासचिव विजय आहुजा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी करवा चौथ का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रातः से लेकर सांयकाल तक विविध धार्मिक अनुष्ठान, आरती, और पाठ किए जाएंगे। यह सभी विधि-विधान स्थानीय पंडित जी के मार्गदर्शन में संपन्न होंगे।
इस कार्यक्रम में उदयपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे, जिसमें सभी समाज के वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। करवा चौथ के पर्व को महिलाओं द्वारा पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखकर मनाया जाता है, और यह आयोजन उन्हें धर्मिक और सामूहिक रूप से यह पर्व मनाने का अवसर प्रदान करेगा।
     सेवा समिति के नरेन्द्र कथूरिया ने बताया कि  समिति ने सभी भक्तों और समाज के लोगों को इस धार्मिक आयोजन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है, जिससे सभी को एक साथ धर्मिक एकता और सामुदायिक भावना का अनुभव हो सके।
कार्यक्रम का समापन शाम को होने वाली विशेष आरती के साथ किया जाएगा।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!