कंडारा ने संभाला सहायक निदेशक जनसंपर्क का प्रभार

चित्तौड़गढ़ 14 दिसंबर ।सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय चित्तौड़गढ़ के नवनियुक्त सहायक निदेशक टी आर कंडारा ने बुधवार को कार्य ग्रहण किया। श्री कंडारा सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय प्रतापगढ़ से स्थानांतरित होकर चित्तौड़गढ़ आए हैं। वे इससे पूर्व बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर एवं राजसमंद जिले में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं । पदभार ग्रहण अवसर पर सहायक जनसंपर्क अधिकारी अंकित शर्मा, यूडीसी सैयद आरिफ, एलडीसी मनोहर पाराशर, सहायक कर्मचारी सत्यनारायण शर्मा, ओमप्रकाश प्रजापत सहित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय के कर्मचारी एवं पत्रकार गण उपस्थित रहे।

ई-मित्र केंद्रों का औचक निरीक्षण

चित्तौड़गढ़, 14 दिसंबर। सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक राजेन्द्र सिंघल के नेतृत्व में विभाग की टीम ने निम्बाहेडा के शहरी क्षेत्र में संचालित 20 ई- मित्र सेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 7 ई- मित्र कियोस्क पर सरकार द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट एवं को- ब्रांडेड बैनर नही पाए गए, जिस पर संयुक्त निदेशक ने कार्यवाही के निर्देश दिए। विभाग की टीम में अभिषेक मीणा उपनिदेशक, विष्णु कुमार बैरागी प्रोग्रामर, महेश सुथार, श्रीमती मधुर सिंह एवं कपिल राठौड सूचना सहायक शामिल थें ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!