उदयपुर । अंतरराष्ट्रीय संगठन विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजू मनवाणी एवं संस्थापक श्री गोपाल साजनानी ने उदयपुर के श्री कैलाश नेभनानी को वर्ष 2025 के लिए राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया।
इस अवसर पर संगठन के उदयपुर जिला अध्यक्ष श्री हरिश भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री कैलाश नेभनानी वर्ष 2021 से संगठन के विभिन्न पदों पर कार्यरत रहे हैं और उन्होंने पूर्व में भी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक निभाई है।
संगठन के महासचिव श्री दिलीप छतवानी ने बताया कि विश्व सिंधी सेवा संगम एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसकी शाखाएँ एवं सदस्य 185 देशों में सक्रिय हैं। संगठन का मुख्य उद्देश्य सिंधी भाषा, संस्कृति एवं समाज के उत्थान के लिए कार्य करना है।
इस मनोनयन पर अभिषेक कालरा, कैलाश अर्जुनदास नेभनानी, ललित मनवानी सहित अन्य सदस्यों ने श्री कैलाश नेभनानी को शुभकामनाएँ दीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की।