जेएसजी संस्कार ग्रुप का गरबा रास सम्पन्न

निवृत्ति कुमारी मेवाड़ ने की मातारानी की विशेष पूजा-अर्चना
उदयपुर. जैन सोशल ग्रुप संस्कार का प्रथम गरबा रास हर्सोल्लास के साथ बजाज रोटरी भवन, संजय गार्डन के सामने, रानीरोड, फतहसागर पर मनाया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मेवाड़ राज परिवार की सदस्य  निवृत्ति कुमारी  मेवाड़ थी। निवृत्ति कुमारी  मेवाड़ ने मातारानी जी की
विशेष पूजा अर्चना करने के साथ
आरती की।
संस्कार ग्रुप के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी ने बताया कि डांडिया रास के तीन राउंड हुए, करीब 300 पुरुषों, महिलाओं, बच्चों ने पारंपरिक वेषभूषा में बड़े उत्साहित होकर गरबा रास में भाग लिया।  बेस्ट ड्रेसअप, बेस्ट डांडिया, बेस्ट कपल डांस का निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया गया। इनमें 3 वर्ष से 9 वर्ष तक के बच्चे,10 वर्ष से 20 वर्ष तक के बच्चों का व पुरुषों व महिलाओं के बेस्ट डांस, ड्रेस अप, कपल डांस प्रतिस्पर्धा हुई। विजेताओं को जे एस जी अध्यक्ष अनिल नाहर, पुलिस उप अधीक्षक राजेन्द्र जैन, संस्कार ग्रुप के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र कोठारी आलोक पगारिया द्वारा पारितोषिक वितरण किया गया। गरबा रास मे भाग लेने वाले सभी सदस्य पारितोषिक से नवाजे गए l कार्यक्रम में पुलिस निरीक्षक अम्बामाता हनुवंत सिंह राजपुरोहित, डॉ. सोफिया नलवाया, अंजलि जी सुराणा, राकेश नन्दावत,
लब्धि सुराणा, विनोद लसोड, विनोद दलाल सहित गणमान्य  लोग मौजूद थे।
गरबा रास के निर्णायक मंडल में राज श्री जैन, रश्मि पगारिया, डॉ नीता मेहता, अनिता जी गांधी रहें l  जेएसजी  संस्कार के सचिव जितेन्द्र धाकड़ द्वारा सभी आगंतुकों का तहे दिल से धन्यवाद दिया गया।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!