जेएसजी  प्लेटिनम के रक्तदान शिविर “रक्तगौरव 2.0”  का आयोजन संपन्न,129 यूनिट रक्त एकत्रित 

उदयपुर। जैन सोश्यल ग्रुप प्लेटिनम के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र हरकावत ने बताया कि आज  आर एन टी मेडिकल कॉलेज व सरल ब्लड बैंक के साथ श्री जिनदत्त सूरी (वासुपूज्य धर्मशाला) में  सर्वसमाज हितार्थ ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मातृ शक्ति और पुरुष सदस्यों द्वारा कुल 129 यूनिट रक्तदान हुआ ।
ग्रुप अध्यक्ष विपिन जैन ने बताया कि कार्यक्रम में  निवृत्ति कुमारी मेवाड़ की गरिमामय उपस्थिति के साथ ही उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, पूर्व उपमहापौर नगर निगम उदयपुर पारस सिंघवी, मेवाड़ रीजन चैयरमेन (25-27) अरुण मांडोत, भाजपा नेता प्रमोद सामर , भाजपा आपदा एवं राहत प्रदेश संयोजक डॉ जिनेंद्र शास्त्री, महाराणा भूपाल चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन, भाजयुमो नेता उज्जवल जैन, मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गांगावत, वन टू ऑल उदयपुर ग्रुप से एडमिन शरद लोढ़ा, वरुण सुराणा, दिगम्बर जैन बीसा नरसिंहपुरा समाज अध्यक्ष ऋषभ जसिंगोत, भाजपा उदयपुर संभाग सह संयोजक आई टी विभाग प्रदीप विजयवर्गीय सहित कई गणमान्य लोगो की उपस्तिथि रही ।
ग्रुप सचिव सुमित खाब्या ने बताया कि आयोजन में रविन्द्र पाल सिंह कप्पू द्वारा 104 वी बार रक्तदान किया गया , किसी ने पहली बार तो किसी ने 51वी, 55वी, 88वी बार रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
कार्यक्रम में प्लेटिनम ग्रुप परिवार के संस्थापक अध्यक्ष जितेंद्र हरकावत ,अध्यक्ष विपिन जैन,उपाध्यक्ष तनुजय किकावत, सह सचिव लोकेश जैन, कोषाध्यक्ष पंकज जैन, पूर्व अध्यक्ष प्रीतेश जैन, आशीष रत्नावत, मुकेश चपलोत, ग्रुपबल पीआरओ हेमेन्द्र जैन, पीआरओ ग्रीटिंग्स हेमन्त सिसोदिया सहित कार्यकारिणी सदस्य व ग्रुप के दंपती सदस्यों की उपस्थिति रही ।
कार्यक्रम में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को रक्तगौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!