उदयपुर, 9 दिसंबर. दो दशकों से पत्रकारिता में सक्रिय कपीश भल्ला को सोमवार को कोर्ट से जमानत मिल गई। सूरजपोल पुलिस द्वारा फतह स्कूल के प्रिंसिपल की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर कपीश को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद से पत्रकारों में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली और कोर्ट परिसर में मौजूद पत्रकारों ने जिला पुलिस अधीक्षक से प्रेसवार्ता की मांग की, ताकि मामले के सभी तथ्यों को सामने लाया जा सके।
पत्रकारों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई पर सवाल उठाए और इसे पत्रकारिता की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करार दिया। उनका कहना था कि कपीश को गिरफ्तार करने के बाद सोशल मीडिया पर मीडिया के खिलाफ ‘नेम शेम’ की जो कोशिश की गई, वह गंभीर मुद्दा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि आरोप निराधार और मनगढ़ंत थे और वीडियो पहले ही प्रसारित किया गया था।
मामले में पुलिस द्वारा कपीश को “फर्जी पत्रकार” करार दिए जाने पर भी सवाल उठे हैं। वरिष्ठ पत्रकारों ने कहा कि पुलिस के पास यह अधिकार नहीं है कि वह जांच के निष्कर्ष से पहले किसी पत्रकार को असली या फर्जी बताए। यू-ट्यूब पत्रकारिता की वकालत करते हुए पत्रकारों ने कहा कि यह विधा व्यापक और समीचीन है और इसे प्रेस की स्वतंत्रता के तहत सुरक्षित किया गया है।
कुल मिलाकर, इस घटना ने उदयपुर में पत्रकारिता की स्वतंत्रता और पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।