थाना हिरणमगरी: पुलिस मुख्यालय, राजस्थान, जयपुर द्वारा अवैध हथियारों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक, उदयपुर श्री योगेश गोयल के निर्देशन में श्री उमेश ओझा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर व श्री छगन पुरोहित, पुलिस उपाधीक्षक, वृत्त नगर पूर्व के सुपरविजन में श्री श्याम सिंह रत्नू, पुलिस निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी व श्री भरत योगी, थानाधिकारी हिरणमगरी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक गर्ग, पुत्र श्री अशोक कुमार, निवासी रेबारियों का बास, गांव भातूंद, तहसील बाली, पुलिस थाना नाना, जिला पाली, हाल किरायेदार गोकुल निवास, मनवाखेड़ा, हिरणमगरी, जिला उदयपुर के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल बरामद की गई। अभियुक्त को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और मामले में प्रकरण संख्या 62/2025, धारा 03/25 आर्म्स एक्ट में दर्ज किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त दीपक गर्ग को न्यायालय में पेश कर दो दिन के पी.सी. रिमांड प्राप्त किया गया। अभियुक्त से अग्रिम अनुसंधान जारी है।
टीम प्रभारी व सदस्य:
डीएसटी:
- श्री श्याम सिंह रत्नू, पुलिस निरीक्षक, प्रभारी डीएसटी।
- श्री विक्रम सिंह, स.उ.नि.
- श्री जितेंद्र कुमार, कानि.
- श्री मुकेश कुमार, कानि.
- श्री सुमित कुमार, कानि.
थाना हिरणमगरी:
- श्री भरत योगी, थानाधिकारी, हिरणमगरी।
- श्री संग्राम सिंह, स.उ.नि.
- श्री आनंद सिंह, कानि. 1729।
- श्री किरेन्द्र सिंह, कानि. 2584।
- श्री गुरुदयाल, कानि. 2360।
- श्री विकास, कानि. 3218।