संयुक्त निदेशक सुनील डामोर ने किया ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण

डंूगरपुर, 15 फरवरी/उपखण्ड अधिकारी आसपुर से प्राप्त शिकायत के आधार पर संयुक्त निदेशक सुनील डामोर एवं टीम के द्वारा ई-मित्र कियोस्क धारक हेमेन्द्र मेहता (वर्षा ई-मित्र), कियोस्क कोर्ड के124150960 गायत्री मंदिर आसपुर स्थित ई-मित्र संचालक का औचक निरीक्षण किया।
संयुक्त निदेशक सुनील डामोर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उक्त ई-मित्र द्वारा गजेन्द्र पिता शंकर मीणा को फर्जी वोटर आईडी जारी करना पाया गया। इस पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त कियोस्क धारक को स्थायी रूप से ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य ई-मित्र कियोस्क धारकों का भी निरीक्षण किया गया, जिसमें कियोस्क धारक जय कुमार मेहता (कियोस्क कोड के124154732) द्वारा अन्य लोकेशन पर बैठना पाया गया। इस पर संयुक्त निदेशक सुनील डामोर द्वारा नियमानुसार अपनी तय लोकेशन पर बैैठने, राज्य सरकार द्वारा तय रेट पर कार्य करने एवं रेट लिस्ट एवं को ब्रांडेड बैनर आवश्यक रूप से चस्पा करने के निर्देश दिये गये है। इन कमियों के चलते कियोस्क पर नियमानुसार पैनल्टी भी लगाई गई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!