चित्तौड़गढ़, 28 अगस्त। उद्यान विभाग चित्तौड़गढ़ के सभाकक्ष में संयुक्त निदेशक उद्यान महेश चेजारा की अध्यक्षता में उद्यान विभाग कि योजनाओ की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपनिदेशक उद्यान डॉ शंकर लाल जाट, सहायक निदेशक उद्यान डॉ प्रकाश चंद्र खटीक, कृषि अधिकारी डॉ विमल सिंह एवं श्री जोगेंद्र सिंह राणावत तथा फील्ड स्तरीय कृषि पर्यवेक्षक उद्यान आदि द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुये ग्रामीण क्षेत्रो में किसानों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने एवं उनकी समस्याओं के निष्पादन को लेकर कार्य करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
योजनाओं में विभिन्न कम्पोनेन्ट यथा नवीन फल बगीचा स्थापना, प्लास्टिक मल्च, लॉ-टनल, पॉलीहाउस, शेडनेट हाउस, सामुदायिक जल स्त्रोंत, प्याज भण्डारण, हाई वेल्यूवेजीटबल, ड्रिप संयत्र, मिनी स्प्रिंकलर, स्प्रिंकलर (फव्वारा) एवं सौर ऊर्जा पम्प संयंत्र इत्यादी योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार एवं ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैठक के दौरान संयुक्त निदेशक उद्यान ने विभाग के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गए। जिले में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान कम्पानेन्ट “बी” सौर ऊर्जा पम्प परियोजना अन्तर्गत सोलर पम्प स्थापना हेतु अधिकृत कम्पनी प्रतिनिधियों को अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रदान किये गये। योजनाओं की प्रगति संतोषप्रद रही।