राजसमंद : 100 दिवसीय टी.बी अभियान को लेकर स्वास्थ्य निदेशालय के संयुक्त निदेशक ने की समीक्षा

संयुक्त निदेशक डॉ एस.एन धोलपुरिया ने सीबी नॉट मशीनो के माध्यम से जांच बढ़ाने के दिये निर्देश
राजसमंद, 24 फरवरी। जिले में संचालित 100 दिवसीय टी.बी अभियान को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय जयपुर के संयुक्त निदेशक एवं टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस.एन धौलपुरिया ने जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय में सीएमएचओ एवं जिला क्षय रोग अधिकारी के साथ ही अन्य सम्बन्धित अधिकारी – कार्मिको से मिल कर अब तक की प्रगति की समीक्षा की तथा अभियान के तहत निश्चित सूचकांको में तेजी के साथ उपलब्धी हंासिल करने के लिये निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत निश्चित सूचकांक जिनमें टी.बी की दृष्टी से उच्च जोखिम वाले समुहो जिसमें पुराने टी.बी मरीज, टी.बी मरीजो के संपर्क में रहने वाले लोग, एचआईवी मरीज, डायबिटिज, उच्च रक्तचाप , केंसर से ग्रस्त, किडनी, लीवर सहित अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसीत मरीजो की लक्ष्य के अनुपात में शत प्रतिशत स्क्रीनिंग, स्क्रीन किये मरीजो की जंाच एवं निक्षय पोर्टल पर इन्द्राज एवं जिलें में अधिक से अधिक आमजन को जोड़कर निक्षय मित्र बनाने, निक्षय मित्रो का पोर्टल पर इन्द्राज करने एवं टी.बी मरीजो को पोषण किट का वितरण सुनिश्चित करने जैसे कार्यो को तेज गति से साथ अभियान के दौरान पूरा किया जाये।
समीक्षा बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ रामनिवास जाट ने बताया कि अभियान के तहत जिले में लगातार निक्षय वाहन के माध्यम से निक्षय शिविरो का आयोजन चिकित्सा संस्थानो के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, जिले में अभी तक 127 निक्षय शिविरो का आयोजन किया गया है। जिले में उच्च जोखिम वाली 80 हजार की जनसंख्या में से 75 हजार 575 लोगो की स्क्रीनिंग कर ली गई है, जिनमें से 29 हजार 125 लोगो का एक्स रे करके लाभान्वित किया गया है। चिकित्सा संस्थानो पर सी.बी नॉट मशीन के माध्यम से 6 हजार 995 लोगो की जांच की गई है। अभियान के दौरान 495 व्यक्ति टी.बी पॉजिटिव पाये गये जिनका उपचार शुरू कर दिया गया है। अभियान के दौरान आमजन को प्रेरीज कर 235 निक्षय मित्र बनाये गये है जो टी.बी मरीजो को पोषण किट की सहायता उपलब्ध करवायेंगे। अभियान के दौरान 435 टी.बी मरीजो को पोषण किट का वितरण किया गया है।
बैठक में राज्य नोडल अधिकारी टी.बी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान डॉ एस.एन धौलपुरिया ने आगामी टी.बी मुक्त ग्राम पंचायय अभियान को लेकर भी विस्तार से चर्चा की तथा अभियान के तहत होने वाली गतिविधियों को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर दिशा – निर्देश दिये।
सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने आश्वस्त किया कि जिले में 100 दिवसीय सघन टी.बी अभियान को सभी सूचकांको में बेहतर प्रदर्शन करेंगे तथा पूरे समन्वय के साथ अभियान को जिले में सफलता पूर्वक संचालित करेंगे।

कायाकल्प कार्यक्रम के तहत आर.के जिला चिकित्सालय एवं नाथद्वारा चिकित्सालय का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर से आये संयुक्त निदेशक डॉ एस.एन. धौलपुरिया एवं राज्य सलाहकार एनटीसीपी नरेन्द्र सिह ने कायाकल्प कार्यक्रम के तहत आर.के जिला चिकित्सालय एवं जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में विभिन्न विभागो का निरीक्षण किया। चिकित्सा संस्थानो में स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण को लेकर विभिन्न मापदंड अस्पताल का रखरखाव, स्वच्छता और साफ सफाई, वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सेवाये, हायजीन प्रमोशन, बाउण्ड्री वॉल के आस -पास साफ – सफाई, इको फ्रेण्डली अस्पताल को लेकर मुल्यांकन किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये। आर.के जिला चिकित्सालय में निरीक्षण के दौरान प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश रजक, चिकित्सा अधिकारी डॉ अमित चौधरी, जिला चिकित्सालय नाथद्वारा में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ कैलाश भारद्वाज, डिप्टी कंट्रोलर डॉ सतीश सिंघल सहित सभी चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!