मां का दूध अमृत समान, बोले संयुक्त निदेशक चिकित्सा

शहरी पीएचसी में मनाया विश्व स्तनपान सप्ताह
उदयपुर। जिले में 1 अगस्त से 7 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह के रूप में मनाया जायेगा। आज इसका शुभारंभ शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भूपालपुरा पर संयुक्त निदेशक डॉ जेड ए काजी ने किया। शुभारंभ में सीएमएचओ प्रथम डॉ. शंकर एच. बामनिया, एडिशनल सीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल, भोपालपुरा पीएचसी की वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. कैलाश शर्मा, यूपीएम वैभव सरोहा उपस्थित रहे।
संयुक्त निदेशक डॉ. जेड ए काजी ने बताया कि नवजात शिशुओं के लिए मां का दूध अमृत समान होता है। इसमें सभी आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो बच्चे के विकास के लिए आवश्यक है।
सीएमएचओ डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि शिशुओं को प्रथम छः महीने तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए। मां का दूध ही सम्पूर्ण और सर्वोत्तम आहार है।यह शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। बाजार में उपलब्ध डिब्बा बंद दूध पाउडर शरीर के लिए नुकसानदायक होता है।
एडिशनल सीएमएचओ डॉ. रागिनी अग्रवाल ने बताया कि शिशुओं के स्वास्थ्य में सुधार लाने हेतु स्तनपान के समर्थन,प्रचार और संरक्षण करने के लिए इस वर्ष “क्लोजिंग द गैप- ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल” थीम पर रखा गया है। भारत सरकार द्वारा प्रसव के पश्चात शीघ्र स्तनपान हेतु जागरूकता के लिए एएनएम और आशाओं को निर्देश दिए।
शहरी पीएचसी प्रभारी एवं वरिष्ठ चिकित्सा प्रभारी डॉ. कैलाश शर्मा ने तकनीकी रूप से स्तनपान के लाभ बताए। बच्चों के पैदा होते ही उसे मां के स्तनों पर लगाकर कुछ देर रखने से माता के स्तनों में दूध शीघ्र आता है। इस कंगारू मदर केयर के नाम से जाना जाता है। 6 माह तक केवल स्तनपान और 2 वर्ष तक स्तनपान के महत्व के बारे में समझाया। नवजात के लिए पीला गाड़ा मां का दूध कोलोस्ट्रम सम्पूर्ण आहार है। बच्चों को मां के दूध से प्रोटीन, कैलोरी,वसा,लैक्टोज, विटामिन आदि की पूर्ति होती है। बच्चों में मां का दूध जल्दी पचता है। मां का दूध बच्चों में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है जो संक्रमण से लड़ने में आवश्यक है। स्तनपान मां और बच्चे के बीच भावनात्मक संबंध मजबूत करता है। उन्होंने बताया कि शहरों में माताएं स्तनपान करवाना जल्दी बंद कर देती है यह उसके लिए शारीरिक रूप से नुकसानदेह है। स्तनपान कराने से कैंसर जैसे रोगों से बचाव होता है। स्तनपान करने से शरीर में मोटापा नहीं बढ़ता है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!