अलग-अलग स्थानों से 84 विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा,7 आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से वारदात में काम में ली गई 2 ड्रिल मशीन, 2 ऑयल भरी जरीकेन, 1 अल्टों कार व एक मोटर साईकल की जब्त
चित्तौड़गढ़/जयपुर,24 फरवरी। चित्तौड़गढ़ जिला अंतर्गत पुलिस थाना कपासन व साईबर सैल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 84 विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी करने की वारदातों का खुलासा कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर वारदातों में प्रयुक्त 2 ड्रिल मशीन, 2 ऑयल भरी जरीकेन, 1 अल्टों कार एवं 1 मोटर साईकल जब्त की है।
एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि आरोपी किशन लाल भील पुत्र गणेश, ओमप्रकाश भील पुत्र माधु लाल, उदय लाल पुत्र श्याम लाल भील व हकीम मोहम्मद पिता बशीर मोहम्मद निवासी सिंहपुर थाना कपासन, हजारी लाल भील पुत्र बगदी राम निवासी कांकरिया थाना कपासन एवं कालू पुत्र गमेर कालबेलिया व उसके भाई विकास कालबेलिया निवासी गाडरी खेडा कालबेलिया बस्ती थाना चंदेरिया को गिरफ्तार किया गया है।
एसपी जोशी ने बताया कि 17 फरवरी को जेईएन आरएससीबी कपासन अमित कुमार ने रिपोर्ट दी कि 2 फरवरी को छापरी व 7 फरवरी को बलारडा गांव के खेतों पर लगे विद्युत ट्रान्सफार्मरों से अज्ञात बदमाश रात्रि के समय ट्रान्सफार्मरों में ड्रिल मशीन से छेद करके आयल चोरी करके ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई।
जिले में विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ऑयल चोरी व अन्य चोरियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह व सीओ हरजी राम यादव के सुपरविजन एवं एसएचओ कपासन रतन सिंह व साईबर सैल टीम की संयुक्त टीम गठित की गई। इन वारदातों को ट्रेस करने के लिए दोनों टीम द्वारा वारदात स्थल का मौका मुआयना कर तकनीकी डाटा एवं तकनीकी साक्ष्य जुटाए।
घटना के आसपास से लेकर पूरे रूट के सभी सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग खंगाल आसूचना व मुखबिरों की मदद से आरोपियों को नामजद कर उनके बारे में सूचना प्राप्त की। नाकाबंदी करा सभी 7 आरोपियों को मय अल्टो कार, बाईक, ड्रील मशीनें सहित डिटेन कर पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने थाना कपासन, गंगरार, चन्देरिया, भूपालसागर, राशमी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों से 84 विद्युत ट्रान्सफार्मरों से आयल चोरी करने की वारदात करना कबुल किया। आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ जारी है। इस गैंग के बदमाश मुख्य मार्ग व नाकाबन्दी पाॅईंट से बचते हुए ग्रामीण ईलाकों के कच्चे रास्तों से अल्टो कार व बाईक लेकर खेतों में लगे विद्युत ट्रान्सफार्मरों से ड्रील मशीन द्वारा छेद करके आयल करने की वारदात को अंजाम देते है।
इस कार्रवाई में थाना कपासन से एसएचओ रतन सिंह, एएसआई प्रेमचन्द, कांस्टेबल तेजमल, बद्री लाल (विशेष भूमिका), लक्ष्मण, किशन, महेन्द्र, राजेश, पप्पुराम, वेदप्रकाश एवं साईबर सेल से हैड कांस्टेबल राजकुमार, रामावतार (विशेष भुमिका) एवं रामनरेश शामिल थे।