ज्वैलर्स का हत्या का आरोपी संदीप रोहतक से गिरफ्तार   

उदयपुर। शहर के अशोकनगर मुख्य मार्ग स्थित जैनम ज्वैलर्स के मालिक अनिल जैन की हत्या तथा एक करोड़ के जेवरात लूट का आरोपी संदीप चौधरी को भूपालपुरा थाना पुलिस ने हरियाणा के रोहतक से गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को उदयपुर लेकर पहुंची पुलिस ने बताया कि यही आरोपी है, जिसने आयड़ से भागते समय साजिद नामक युवक पर फायरिंग की और उसकी स्कूटी छीनकर भागा था। पुलिस ने बताया कि अब इस मामले का एक और अहम आरोपी आशीष चौधरी की तलाश जारी है, जबकि पुलिस घटना वाले दिन ही विकास चौधरी को गिरफ्तार कर चुकी थी। इन्हीं तीनों आरोपियों ने मिलकर पहले लूट की साजिश रची थी। वह उदयपुर के जेवरात कारोबार स्थल पर रैकी कर रहे थे। तभी उन्हें पता चला कि जैनम ज्वैलर्स पर दुकान मालिक अनिल जैन ही मौजूद रहता था और उसके दुकान पर कोई गार्ड भी नहीं रहता। ऐसे में तीनों ने इस दुकान पर लूट की योजना बनाई थी। तय योजना के तहत वह जैनम ज्वैलर्स में दिनदहाड़े घुसे तथा देशी पिस्टल दिखाकर सोने का सामान समेटने लगे। दुकान मालिक अनिल जैन के विरोध जताने पर आरोपियों ने अनिल जैन से मारपीट की तथा गला घोंटकर उसकी जान ले ली थी। जिसके बाद वह पैदल ही लेकसिटी मॉल के पीछे पहुंचे थे। जहां उनके कपड़े बदलने पर एक ऑटो चालक को उन पर शंका हुई और पुलिस को सूचना दी थी। पुलिस को देखकर तीनों आरोपी भागने लगे। आरोपियों में शामिल विकास चौधरी को आयड़ के लोगों ने दबोच लिया था जबकि संदीप चौधरी तथा आशीष चौधरी फायरिंग करते हुए एक युवक की स्कूटी छीनकर फरार हो गए थे। गौरतलब है कि पुलिस पूछताछ में पता चला था कि आरोपी विकास चौधरी मुंबई एयरपोर्ट पर सीआरपीएफ का जवान था, जिसे ऑनलाइन जुए की लत लग गई थी और गंवा चुके पैसे पाने के लिए उसने लूट की साजिश रची और अपने दो अन्य साथियों को उसमें शामिल कर लिया था।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!