दरवाजा तोड़कर चुराए लाखों के गहने व नकदी

उदयपुर, 28 अक्टूबर ): जिले के पाटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत अज्ञात बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़कर लाखों के गहने व नकदी का सफाया कर दिया। पुलिस को दी रिपोर्ट में सूरता देवी पत्नी हिम्मतलाल कलाल निवासी झांझरी पाटिया ने बताया कि बीते 26 अक्टूबर की रात को जब घर के सब लोग सो रहे थे, तो अज्ञात बदमाश घर के पीछे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और करीब 15 लाख के गहने और 5 लाख की नकदी चुरा कर फरार हो गए। मगर घटना के वक्त ​गहरी नींद में सो रहे परिजनों को कानोंकान खबर नहीं हुई। सुबह जब सूरता देवी झाड़ू लगाने के लिए उठी तो उसने पीछे का दरवाजा टूटा हुआ पाया। इस पर जब घर में चैक किया तो पाया कि घर से 5 लाख रुपए नकद, मोबाइल, स्कूटी का चार्जर, 4 तोले का ब्रैसलेट, 7 सोने की अंगूठियां, 7 सोने के कांटे, 2.5 तोला सोने का नेकलेस, ढाई तोले सोने की चेन, 2 तोला सोने के झुमके, 2 सोने के कान के ओगणिया, 1 सोने का कड़ा, 6 सोने की चूडियां, चांदी का मकर झुर्रा, 6 चांदी की चूडियां, 4 चांदी की पायजेब, 4 चांदी की जोड़ गायब थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!