उदयपुर 02 जून, 2024 प्रदेश के कृषि महाविद्यालयों, उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, मात्स्यकी महाविद्यालय, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय एवं डेयरी एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के स्नातक, स्नात्कोत्तर एवं विद्यावाचस्पति पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय जेट, प्री.पी.जी. एवं पी.एच.डी. प्रवेश परीक्षा 2024, दिनाॅंक 02 जून 2024 (रविवार) को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर बाद 01.10 बजे तक सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई । प्रो0 लोकेश गुप्ता, जेट परीक्षा शहर समन्वयक एवं अधिष्ठाता राजस्थान कृषि महाविद्यालय, उदयपुर ने बताया कि इस प्रवेश परीक्षा में 6888 परीक्षार्थियों में से 6366 परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया, यानि कुल उपस्थिति 92.42 प्रतिशत रही । सभी परीक्षा व्यवस्थाऐं सुचारू रूप निष्पादित की गई, इस परीक्षा हेतु मप्रकृप्रौविवि उदयपुर के राजस्थान कृषि महाविद्यालय, तकनीकी एवं अभियान्त्रिकी महाविद्यालय, समुदाय एवं व्यावहारिक विज्ञान महाविद्यालय, दुग्ध एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय, मो.सु.वि.वि. के वाणिज्य एवं प्रबन्ध अध्ययन महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स पीजी महाविद्यालय विंग-ए, भूपाल नोबल्स सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, बी0एन0 कन्या महाविद्यालय, भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल, राजकीय मींरा कन्या महाविद्यालय, राजकीय गुरू गोविन्द सिंह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय फतह सीनियर सैकण्ड्री स्कूल, राजकीय कन्या सीनियर सैकण्ड्री रेजीडेन्सी स्कूल, गुरू नानक पब्लिक कन्या पीजी महाविद्यालय, गुरू नानक पब्लिक सीनियर सैकण्ड्री स्कूल सहित 15 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गये । सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये परीक्षार्थियों ने उत्साह से परीक्षा दी । डाॅं0 अजीत कुमार कर्नाटक, कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो व योग्य अभ्यर्थी सुचारू रूप से निर्भय होकर परीक्षा दे सके इसके लिये सामान्य एवं विशिष्ठ अधिकार प्राप्त उड़नदस्तों का गठन किया गया । परीक्षा के दौरान सभी केन्द्रों पर विडियोग्राफी भी करवाई गई, जिससे परीक्षा की पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे । परीक्षा कक्ष में जूतों का पहनना व मोबाईल फोन का प्रयोग वर्जित रहा । डाॅं0 राम हरि मीणा, सहायक अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने बताया कि इस परीक्षा के सफल संचालन, सुचारू एवं शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने में विभिन्न समन्वयकों, औचक निरीक्षण दल, परीक्षा केन्द्रों के केन्द्राधीक्षक, सह केन्द्राधीक्षक, वीक्षकों एवं विश्वविद्यालय स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा, जिस हेतु आभार व्यक्त किया गया । डाॅं0 राम हरि मीणा ने जानकारी देते हुऐ बताया कि सभी केन्द्रों पर शान्तिपूर्वक परीक्षा सम्पन्न हुई तथा किसी भी केन्द्र से अप्रिय घटना की जानकारी नहीं मिली ।
Related Posts
-
सुहालका प्रीमियर लीग 2025 का शानदार आगाज..
Udaipurviews18 hours agoसुहालका (कलाल) महासभा के तत्वाधान में, भामाशाहों के सहयोग से युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता सुहालका प्रीमियर लीग'25 (SPL'25 ) जिसकी इस वर्ष की थीम ह... -
हनुमानगढ़ के युवाओं ने जाना उदयपुर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक वैभव
Udaipurviews18 hours agoउदयपुर। नेहरू युवा केंद्र उदयपुर ,युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के दूसरे दिन हनुमानगढ़ से आए 27 युवा प्रतिभागियों ... -
बांसवाड़ा : लालीवाव मठ के भक्तों ने आचार्य 108 श्री सुनील सागर जी महाराज का पूजन-अर्चन किया
Udaipurviews20 hours agoआशीर्वाद पाया, आचार्यश्री ने महावीर स्वामी के सिद्धान्तों पर भक्तों को पुस्तक भेंट की बाँसवाड़ा, 04 फरवरी/ऐतिहासिक तपोभूमि श्री लालीवाव मठ परिसर में आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा मह... -
नारायण सेवा संस्थान का 43वां दिव्यांग सामूहिक विवाह की कमेटियाँ गठित
Udaipurviews21 hours agoउदयपुर, 4 फरवरी। नारायण सेवा संस्थान की ओर से 8-9 फरवरी को होने वाले 43वें नि:शुल्क निर्धन एवं दिव्यांग सामूहिक विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं । मंगलवार को संस्थान अध्यक्ष प्रशां... -
योजनाओं का लाभ पहुंचाने अधिक से अधिक किसानों की हो फार्मर रजिस्ट्री: जिला कलक्टर नमित मेहता
Udaipurviews21 hours agoफार्मर रजिस्ट्री अभियान 5 से जिला कलक्टर ने ली बैठक, अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन कार्यों की भी की समीक्षा उदयपुर, 04 फरवरी। किसानों को केंद्र व... -
वर्तमान विधानसभा सत्र में अधिकांश कार्य हो रहा पेपरलेसः विधानसभाध्यक्ष
Udaipurviews21 hours agoतकनीकी एवं प्रौद्योगिकी के नवाचारों से विधानसभा को श्रेष्ठ बनाना लक्ष्य उदयपुर प्रवास पर आए देवनानी ने मीडिया के साथ साझा किए नवाचारों के अनुभव उदयपुर, 04 फरवरी। तकनीकी एवं प्रौद...