उदयपुर, 12 मार्च। महावीर इंटरनेशनल जज्बा वीरा केन्द्र के तत्वावधान में बुधवार को अपना आश्रम में अल्पाहार कराया गया। केन्द्र अध्यक्ष डॉ. हंसा हिंगड़ ने बताया कि केन्द्र द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को सभी केन्द्र की सदस्याएं बेदला स्थित अपना आश्रम गई ज्हां 40 जनों को अपने हाथों से अल्पाहार कराया। इस अवसर पर सचिव सुमन भंडारी, रेणु अशोक बाबेल, किरण चौधरी, तृप्ति झा, मीना पोखरना, ललिता बाबेल, सपना मेहता, इन्द्रा जैन एवं कल्पना भंडारी ने सेवाएं दी। अल्पाहार पश्चात सदस्याओं ने फाग व होली के गीत गाकर समां बांध दिया। यह इस वर्ष का 30 वां कार्यक्रम है .
जज्बा वीरा ने अपना आश्रम में कराया अल्पाहार
