उदयपुर। एम स्क्वायर प्रोडक्शन के मुकेश माधवानी ने बताया की झीलों की नगरी उदयपुर में एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस, मनोबी रिट्रीट और अर्बन स्क्वायर मॉल की ओर होने वाले दो दिवसीय किड्स कार्निवल ‘जम्बूरी’ का आग़ाज़ शनिवार को होगा ।
आयोजक तारिका भानुप्रताप सिंह ने बताया कि दो दिवसीय किड्स कार्निवल में बच्चों के लिए विविध कार्यक्रम होंगे। जिसमें रैंप वॉक, सिंगिंग, डांस, खेल प्रतियोगिताएं सहित कई आयोजन होंगे, जिसमें बच्चे कार्यक्रम का लुत्फ उठाएंगे।
इस अवसर पर एम स्क्वायर प्रोडक्शन एंड इवेंटस से मुकेश माधवानी , नीतीश वर्मा ,समाजसेवी भानुप्रताप सिंह, ताहिर खान, जनरल मैनेजर ऑपरेशन अर्बन स्क्वायर मॉल, लवदीप शर्मा मैनेजर मार्केटिंग अर्बन स्क्वायर मॉल, क्रियेशन से राजेश शर्मा ,प्रांजल शर्मा आदि साथ में रहेंगे ।