निम्बाहेड़ा। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधिक से अधिक युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने तथा नवमतदाताओं को जोडऩे के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर भाजयुमो चित्तौडग़ढ़ जिला अध्यक्ष सुरेश गाडऱी, नवमतदाता अभियान के जिला संयोजक जगदीश भांड बस्सी एवं सह संयोजक राधा वैष्णव की सहमति से जिले की विभिन्न विधानसभाओं में नवमतदाता संयोजक एवं सहसंयोजक नियुक्त किए गए हैं।
इसी क्रम में निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में नवमतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के प्रति जागरूक करते हुए भाजपा से जोडऩे के लिए भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र जाखड़ को निम्बाहेड़ा विधानसभा संयोजक एवं नारायण बुनकर को सह संयोजक पद पर नियुक्त किया गया है।
जाखड़ ने पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सौंपी गई इस नई जिम्मेदारी को लेकर बताया कि आगामी दिनों में विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर संपर्क कर नवमतदाताओं एवं युवाओं को अधिक से अधिक भाजपा से जोड़कर युवाओ की राष्ट्र निर्माण में भागेदारी सुनिश्चित करेगें।
जाखड़ एवं बुनकर की नियुक्ति पर भाजयुमो नगर मण्डल अध्यक्ष कपिल चौधरी, पश्चिम ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष शिवनारायण धाकड़ एवं कनेरा मण्डल अध्यक्ष आशीष वैष्णव सहित भाजयुमो पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।