पांच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता में उदयपुर पंहुचा फाईनल में,जयपुर से होगा मुकाबला

उदयपुर। पंाच दिवसीय इन्द्रसिंह बारहठ स्मृति राजस्थान स्टेट जूनियर एवं अंतर ज़िला व ओपन टेनिस प्रतियोगिता राजस्थान कृषि महाविद्यालय एवं सुखाड़िया विश्वविद्यालय टेनिस कोर्ट पर तीसरे दिन के गेम खेले गये। राजस्थान स्टेट जूनियर्स एवं अंतर जिला लॉन टेनिस प्रतियोगिता के तीसरे दिन उदयपुर ने बीकानेर को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ दीपंकर चक्रवर्ती ने बताया कि उदयपुर का मुकाबला फाइनल में जयपुर से होगा। आज अंडर 12 वर्ष आयु वर्ग में खेले गये फाइनल का खि़ताब नाथद्वारा के कश्यप शर्मा ने जयपुर के शार्दुल सिंह राठौड़ को 8-1 से हराकर जीता। अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में कल बीकानेर के दिव्यम चौधरी और जयपुर के जैसन जाट के बीच खेला जाएगा।
उन्होंने बताया कि बालक वर्ग अंडर 12 में जयपुर के शार्दुल सिंह ने बीकानेर के मेहान पूनिया को कड़े मुकाबले में 7-6 (12-10) से हराकर फाइनल प्रवेश किया। राजसमंद के कश्यप शर्मा ने सिरोही के दिव्यराज चौहान को खड़े मुकाबले में 7-6 (7-3) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
वहीं बालक वर्ग अंडर 14 में सेमी फाइनल प्रथम में  बीकानेर के दिव्यम चौधरी ने चित्तौड़गढ़ के विशमय शर्मा को 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जयपुर के जैसन जाट ने वंश चौधरी को 7-5 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
बालक वर्ग अंडर 16 वर्ग में प्रथम राउंड में वंश चौधरी ने भाव्यांश सिंह कोटा को 7-1 से हराया
दिव्यांग बेनीवाल ने आर्यवीर सिंह भाटी झुंझुनू को 7-0 से, इसी वर्ग में सेकण्ड राउण्ड में सिरोही के नील भारद्वाज ने कोटा के आराध्य देव को 7-0 से, बीकानेर के दिव्यम चौधरी ने जोधपुर के सिद्धार्थ चौधरी को 7-1 से, जयपुर के अचल राज सिंह ने कोटा के खुशांश सैनी को 7-3 से, उदयपुर के पार्थ सक्सेना ने उदयपुर के जनक शर्मा को 7-1 से, सिरोही के हर्षिल मेवाड़ा ने उदयपुर के सुशांत शर्मा को 7-3 से तथा बीकानेर के आदित्य ने जोधपुर के भवरूद्र को 7-1 से तथा उदयपुर के निखलेश ने अलवर के नमन को 7-0 से हराया
अंडर 18 टीम इवेंट में उदयपुर टीम ने बीकानेर टीम को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
उदयपुर के निखलेश ने बीकानेर के दिव्यांग को 7-1 से,उदयपुर के नव्य ने बीकानेर के दिव्यम चौधरी को 7-3 से हराया। जयपुर ने डीडवाना को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में हर्षिका जोशी ने अर्ना गुप्ता को 5-1 से हराया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!