उदयपुर। जैन समाज के 135 सदस्य आज फ्लेमिंगो ट्रैवल्स के साथ दुबई की 9 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए। यह यात्रा आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और पर्यटन से जुड़ी विभिन्न गतिविधियों से परिपूर्ण होगी।
समाज प्रमुख अशोक शाह ने बयाया कि यात्रियों के लिए दुबई के प्रमुख दर्शनीय स्थलों, धार्मिक स्थलों एवं शॉपिंग डेस्टिनेशन्स का विशेष कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और बच्चों सहित सभी आयु वर्ग के लोग इस यात्रा में शामिल हैं। जैन फुड के साथ आयोजन को सफल बनाने में फ्लेमिंगो ट्रैवल्स की भूमिका सराहनीय रही है। शाह ने बयाया कि यह यात्रा आपसी मेल-जोल और धार्मिक एकता को और मजबूत करेगी।
समाज अध्यक्ष रमेश शाह ने बताया की आज रात्रि आठ बजे तीन बस से अहमदाबाद रवाना हुई, सुबह की फ्लाइट से अहमदाबाद से दुबई जाएँगे