दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के कक्षा 12 के छात्र जिन्होने कल ही सी.बी.एस.ई की कक्षा 12 मे 95.4 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण की है आज का दिन संपूर्ण राजस्थान के लिए गौरवमयी रहा जब उन्होंने अपने व शाला के नाम एक और पाँचवा ऐतिहासिक परीक्षा परिणाम प्राप्त किया। जिन्होंने 200 में से 185 अंक प्राप्त करके कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएस-ईईटी-2024) में अखिल भारतीय रैंक -1 हासिल की है। उन्होंने यह साबित कर दिया है कि खुद पर उनका दृढ़ विश्वास है। कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प आपको सभी रिकॉर्डों को पार कर अद्वितीय सफलता दिला सकता है। तीन प्रतिष्ठित परीक्षाओं – ब्स्।ज्-2024 में भारतीय रेंक-1 और कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में अपनी सफल हैट्रिक के बाद, उन्होंने सीएस एण्ड ईईटी 2024 में भारतीय रैंक-1 लाकर मील का पत्थर बनाया है। डीपीएस उदयपुर के प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया और डीपीएस विद्यालय परिवार ने उन्हें उनकी अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी और भविष्य में भी उनके लिए कई उपलब्धियां हासिल करने की कामना की।
दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के छात्र जय कुमार बोहरा का भारतीय कंपनी संस्थान परीक्षा में भारत में प्रथम स्थान
