उदयपुर। माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के कक्षा 2 के छात्र जाग्रव टेलर ने विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम रोशन करते हुए ’1 आवर नॉन-स्टॉप रोलर स्केटिंग एट मल्टिपल वेन्यूज़’ श्रेणी में एशियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की ओर से प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक अरुण मांडोत ने जाग्रव और उनके पूरे परिवार को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य जय सिंह ने भी जाग्रव की सराहना करते हुए कहा कि वह बेहद प्रतिभाशाली छात्र हैं और उन्होंने विद्यालय और अपने माता-पिता का नाम गौरवान्वित किया है। कुछ समय पूर्व जाग्रव ने रियल गोल्ड ओपन रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक भी जीता था।
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने 68वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में दिखाया दम, जीते 3 गोल्ड मेडल
माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल के छात्रों ने 68वीं जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल अपने नाम किए।
हिमांशु छाजेड़, लोवेश नागर और तेजेश्वर राज सिंह ने अपनी-अपनी श्रेणी में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया। इन तीनों विजेताओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है।
विद्यालय के निदेशक अरुण मांडोत और प्रधानाचार्य जयसिंह ने सभी बॉक्सर, उनके माता-पिता और कोच को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को विद्यालय के लिए गर्व का विषय बताया।