जाड़ावत ने किया अमरा जी भगत पैनोरमा निर्माण कार्य का भूमि पूजन

चित्तौड़गढ़, 24 मई। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष, राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को अनगढ़ बावजी की धूणी, नरबदिया में लोक देवता अमरा जी भगत पैनोरमा निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। पैनोरमा निर्माण के लिए राज्य मंत्री ने 5 पूजित शिलाएं रख नींव रखी। इसमें अमरा जी भगत के द्वारा किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यों को विभिन्न माध्यमों के जरिए दर्शाया जाएगा।

इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि गाडरी समाज की ओर से लंबे समय से पैनोरमा बनाने की मांग थी, जो आखिरकार अब पूरी होने जा रही है। इससे लोक देवता अमराजी भगत (अनगढ़ बावजी) के जीवन मूल्यों और उनके सामाजिक योगदान को बड़े स्तर पर पहचान मिलेगी तथा उनकी ख्याति देश-दुनिया में पहुंचेगी। यहां पर मुख्य पैनोरमा भवन, सभागार, हॉल, पुस्तकालय, प्रवेश द्वार, छतरी, स्कल्पचर्स, ऑडियो-वीडियो सिस्टम, शिलालेख, विभिन्न आर्ट वर्क सहित अनेक कार्य होंगे।

उल्लेखनीय है कि गाडरी समाज के आराध्य देव अमरा जी भगत के पैनोरमा निर्माण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 4 करोड़ रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की थी तथा 04 मई को सेमलपुरा में आयोजित जनसभा में इसका शिलान्यास किया गया था। इस पैनोरमा के लिए जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल द्वारा 0.75 हेक्टेयर भूमि आवंटित की गई है। कार्यक्रम में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के सीईओ टीकमचंद बोहरा सहित जनप्रतिनिधि और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!