ईशांत काबरा ने संभाला भीलवाड़ा सहायक  जनसम्पर्क अधिकारी का कार्यभार

भीलवाडा 09 जनवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय भीलवाड़ा में ईशांत काबरा सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के पद पर नवनियुक्त हुए।

काबरा ने सोमवार को सुबह अपना पदभार ग्रहण किया। सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हेमन्त छीपा ने काबरा को कार्यभार ग्रहण करवाया। अपना कार्यभार ग्रहण कर एपीआरओ काबरा ने बताया कि मेरे द्वारा अपने दायित्वों व कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तन्मयता से किया जाएगा। राज्य सरकार की समस्त विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं का जिले में व्यापक प्रचार प्रसार कर आमजन को अधिकाधिक लाभ पहुंचाने में विशेष प्राथमिकता रहेगी।

इस अवसर पर ए.ए.ओ. महावीर पाराशर, कनिष्ठ सहायक रोहित वर्मा, आई.ई.सी. कोर्डिनटर अशोक प्रजापत, पंकज त्रिपाठी, पूरण सिंह, मोहन लाल, शक्ति सिंह, देवी लाल सहित अन्य पत्रकारगण मौजूद रहें।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!