ईशा उदावत एवं सलोनी पटेल का वेस्ट जोन के लिए हुआ चयन

आर्ट्स कॉलेज इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन 
 टूर्नामेंट में लगातार पांचवीं बार जीता
उदयपुर. मोहनलाल सुखड़िया विश्वविद्यालय के  आर्ट्स कॉलेज ने अपना दबदबा कायम रखते हुए पांचवीं बार पुरुष और महिला वर्ग में जीत हासिल की। सन कॉलेज आफ मैनेजमेंट एंड साइंस की ओर से स्पोर्ट्स बोर्ड में आयोजित अंतर महाविद्यालय बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महिला वर्ग में एकल एवं युगल दोनों मुकाबलों में आर्ट्स कॉलेज विजयी रहा। फाइनल मुकाबला आर्ट्स कॉलेज एवं कॉमर्स कॉलेज के बीच हुआ। इस टीम में ईशा उदावत, सलोनी पटेल, दिशा पंवार, चारवी एवं योगिता शामिल थी। ईशा उदावत एवं सलोनी पटेल का वेस्ट जोन के लिए यूनिवर्सिटी ट्रायल में चयन हुआ।
पुरुष वर्ग में अंतिम मुकाबला आर्ट्स कॉलेज एवं साइंस कॉलेज के बीच हुआ जिसमें आर्ट्स कॉलेज में जीत दर्ज की। इस टीम में निशांत महर्षि, मौलिक राज, उदय मेहरोत्रा, यशवर्धन सिंह, जगवीर,हार्दिक एवं यशवंत शामिल थे। निशांत महर्षि, मौलिक राज, उदय मेहरोत्रा एवं यशवर्धन सिंह का यूनिवर्सिटी ट्रायल में वेस्ट जोन के लिए चयन किया गया।
इस मौके पर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स बोर्ड के सदस्य डॉ. दीपेंद्र सिंह, डॉ. भीमराज एवं डॉ. हेमराज,  आर्ट्स कॉलेज बेडमिंटन टीम के मैनेजर डॉ. भूपेंद्र आर्य और प्रतीति व्यास मौजूद रहे। डॉ. सोहिल मेहता चयन करता के रूप में मौजूद थे।
By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!