वूमेन सेल ” कॉन्फ्रेंस के लिए उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को दिया निमंत्रण

“नारी रो हौसलों राजस्थान रो उजास” थीम पर होगा आयोजन
उदयपुर, 17 अप्रैल। इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स “वूमेन सेल ” कॉन्फ्रेंस के लिए एसोसिएशन के सदस्यों ने गुरुवार को उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को निमंत्रण पत्र दिया गया। डॉ बलदीप शर्मा ने बताया कि जयपुर में होने जा रही 19 व20 अप्रैल 2025  को इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स “वूमेन सेल ” की पहली कॉन्फ्रेंस के लिए उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत को आईएपीडब्ल्यूसी राजस्थान स्टेट की सब कोऑर्डिनेटर डॉक्टर बलदीप शर्मा व उनकी टीम द्वारा निमंत्रण पत्र दिया गया।  डॉ बलदीप शर्मा ने बताया कि यह कॉन्फ्रेंस राजस्थान में हो रही आईएपीडब्ल्यूसी द्वारा पहली कॉन्फ्रेंस है। इस कॉन्फ्रेंस में 1000 से अधिक विद्यार्थी और फिजियोथैरेपिस्ट शामिल होंगे। यह कॉन्फ्रेंस राजस्थान की पहली कॉन्फ्रेंस होगी। इस में कई प्रकार की कार्यशाला एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन भी होगी।
इस कॉन्फ्रेंस की थीम “नारी रो हौसलों राजस्थान रो उजास” है।  यह कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट डॉ संजीव झा एवं नेशनल हेड आईएपीडब्ल्यूसी डॉ रूचि वाष्र्णेय के नेतृत्व में की जा रही है। राजस्थान की स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ विनीता बघेल ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में पूरे राजस्थान से कई विद्यार्थी एवं प्रोफेशनल्स भाग लेने आ रहे हैं। डॉक्टर बलदीप शर्मा ने बताया कि इस तरीके की कॉन्फ्रेंस आगे भी की जाती रहेगी।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!