ढोल ढमाकों के साथ पीले अक्षत द्वारा दिया निमंत्रण

फतहनगर। 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में संपूर्ण भारतवर्ष में होने वाले महोत्सव के निमित्त फतेहनगर के सबसे प्राचीन अखाड़ा मंदिर में प्रभु श्री सत्यनारायण के चरणों में ग्यारह अक्षत अर्पित कर अभियान का शुभारंभ किया गया। महंत शिवशंकर दास के सानिध्य में मंदिर मंडल अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल,दलाल कैलाश खंडेलवाल, कन्हैयालाल अग्रवाल, मंदिर मण्डल के मनीष पालीवाल,पार्षद प्रतिनिधि विनोद चावड़ा,मनीष सोनी, अंकुश बंसल, दीपक अग्रवाल, करणसिंह गौड़,हिम्मतसिंह, अभियान के मंडल प्रभारी शशिकांत अग्रवाल, अभियान के खंड संयोजक निखिल खंडेलवाल,विजय माली,भैरूलाल पालीवाल,बाबुलाल टेलर,सुरेश टेलर,दीपक पालीवाल,साहिल मोर,बाबुलाल तेली एवम अन्य भक्तगणों संग ढोल ढमाकों के साथ धूम धाम से होने वाले कार्यक्रमों के लिए पीले अक्षत, श्री राम मंदिर चित्र और पत्रक देकर स्थानीय नागरिकों को निमंत्रण दिया। निमन्त्रण के लिए अखाड़ा मंदिर से राम भक्तों का यह दल घर-घर निमन्त्रण देने के लिए निकला जो कि हिमाड़िया बावजी होते हुए मैन चौराहा,पुराना बाजार होते हुए पुनः अखाड़ा मंदिर पहुंचा जहां प्रसाद वितरण के साथ ही आज के कार्यक्रम को विराम दिया गया।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!