अंतर्राज्जीय चार पहिया वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश

सवीना पुलिस की कार्यवाही
सवीना थाना क्षैत्र से चोरी गई स्काॅर्पियो, स्विफट डिजायर दो वाहन जब्त, एक अभियुक्त गिरफ्तार

उदयपुर। शहर के सवनिा थानान्तर्गत गत दिनांक-07/04/24 को प्रार्थी जाट पुत्र माधु जाट निवासी मकान सेक्टर 14 थाना सविना जिला उदयपुर ने उपस्थित थाना हो एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मेरी एक वाहन स्कॉर्पियो जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर आर जे 27 यूए 8591 मॉडल एस 10 जो दिनांक-06/04/24 को मेरे निवास के बाहर पार्किंग में खड़ी की थी आज दिनांक-07/04/24 को सुबह करीब 6.30 बजे पर मैंने घर के बाहर देखा तो उक्त वाहन खड़ा नहीं मिला। कोई अज्ञात मुलजिम उक्त वाहन को चोरी करके लेकर चला गया है।
घटना की गम्भीरता देखते हुए तथा शहर में वाहन चोरी की बढती घटनाओं को देखकर योगेश गोयल, जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश प्रदान किये। जिस पर उमेश ओझा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर उदयपुर तथा छगन पुरोहित पुलिस उप अधीक्षक वृत नगर पूर्व उदयपुर के निकट निर्देशन में फूलचन्द टेलर थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर माल मुल्जिमान की तलाशा करनें के निर्देष प्राप्त हुए।
थानाधिकारी पुलिस थाना सवीना के नेतृत्व में थाने की टीम नरेश कुमार सउनि, भगवतीलाल व मांगीलाल की टीम द्वारा मुखबिर तन्त्रों व तकनीकी संसाधनों, सीसीटीवी फुटेज द्वारा माल मुल्जिमान की तलाश की गई। दौराने अनुसंधान टीम द्वारा शहर के आस पास के टोल नाकों से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर तलाश की गई तो पुलिस टीम को संदिग्ध वाहनों का आवागमन देखने को मिला जिस पर उक्त वाहनों की जानकारी प्राप्त की तो संदिग्ध में से एक वाहन सीकर की तरफ जाने की सूचना मिली। इस पर टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सीकर पहुचे तथा वहां पर एक गैराज पर काफी संदिग्ध वाहनों के खडे होने की जानकारी मिली। टीम द्वारा उक्त वाहनों के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस को सूचना दी तथा सीकर पुलिस से समन्वय कर उक्त सभी गाडियों को सीकर पुलिस को सिपुर्द किया।
उक्त गाडियों में से ही सवीना थाना क्षैत्र से चोरी गई स्काॅपियों वाहन मिला जो टीम द्वारा जब्त कर मौके से अभियुक्त विकास उर्फ कालू पुत्र श्री छिगनलाल कुमावत उम्र 26 वर्ष निवासी सिस्शु पुलिस थाना रानांेली जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया। टीम द्वारा थाना क्षैत्र से दिनांक-07/04/24 की मध्य रात्रि को चोरी गई अन्य कार स्विफ्ट डिजायर को टोडाभीम पुहंच पाली गांव तहसील महुआ से अभियुक्त राकेश के घर से जब्त किया गया। मामले हाजा में अन्य वांछित अभियुक्तगणों के तलाश जारी हैं तथा गिरफतारशुदा अभियुक्त विकास उर्फ कालू से पूछताछ जारी है। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश कर रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे पूछताछ पर और भी अन्य चोरियों के खुलासा होने की सम्भावना है।
कार्य प्रणाली:- उक्त अभियुक्त राज्य के विभिन्न शहरों से चारपहिया वाहनों की चोरी कर वाहनों के नम्बर, ईन्जिन व चेसिस नम्बर बदल देते है। गाडियों को अन्य लोगों को औने पौने दामों पर बेच देते है। पुरानी होने पर गाडियों को कटवा कर कबाडी आदि को पार्ट्स बेच देते है।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!