एमएलएसयू के इतिहास विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी 11-12 को

कुलपति और इतिहासविदो ने किया पोस्टर का विमोचन
उदयपुर, 06 जनवरी। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा 11 एवं 12 जनवरी को ष्मिनरल्स, माइनिंग एंड मेटालर्जी इन साउथ एशियारू हिस्टोरिकल  पर्सपेक्टिव्सष्  विषय पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।  इसके पोस्टर का विमोचन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा ने किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय अध्यक्ष प्रो. पूरणमल यादव, इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, डॉ पीयूष भादविया, डॉ विनीत सोनी, श्री राकेश जैन उपस्थित थे।
संगोष्ठी  समन्वयक डॉ पीयूष  भादविया ने बताया की इसमें विशिष्ट व्याख्यान सहित करीब 60 शोधपत्रों की प्रस्तुति होगी। देश-विदेश से 60 प्रतिभागी उदयपुर आ रहे हैं। आने वाले विद्वानों में अर्मेनिया, नेपाल एवं श्रीलंका के प्रोफेसर शामिल हैं। भारत के 14 राज्यों से प्रतिनिधि उदयपुर में होंगे। मुख्य रूप से पद्मश्री प्रो. शारदा श्रीनिवासन, प्रो. चुलानी रामबुकवाला, प्रो. पूनम राणा,  प्रो. योगंबर सिंह, प्रो. भगतसिंह, प्रो. प्रोजीत कुमार पलीत, प्रो. अंबिका ढाका, प्रो. देवप्रकाश शर्मा, प्रो लुईसा रोड्रिग्स, प्रो. वीनस जैन, प्रो. जीवन खरकवाल, डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू, डॉ. नाइरा मार्कच्यान आदि संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!