उदयपुर, 03 मार्च। सिटी पैलेस में आयोजित 41 वें महाराणा मेवाड फाउंडेशन प्रतिभा सम्मान समारोह के महाराणा राज सिंह अवॉर्ड से सम्मानित होने पर ओलम्पिक खेल लेक्रोज की एशियाई रजत पदक विजेता भारतीय टीम का सम्भागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने अभिनंदन किया। रजत पदक विजेता टीम की कप्तान सुनीता मीणा, मीरा कुमारी दोजा, जुला कुमारी गुर्जर, विशाखा मेघवाल व हेमलता डांगी का संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी ने अपने कार्यलय में अभिनंदन कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त संभागीय आयुक्त छोगाराम देवासी, टीएडी उपायुक्त गीतेश श्री मालवीय, अधिकारी गण, प्रशिक्षक नीरज बत्रा, राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ी, खेलप्रेमी आदि उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता लेक्रोज खिलाड़ियों का महाराणा मेवाड़ फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित होने पर सम्भागीय आयुक्त ने किया अभिनन्दन
