उदयपुर। आर के प्रॉपर्टीज कंसलटेंट द्वारा इंटर नर्सिंग कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन आज प्रातः बेदला स्थित राधाबाई जीवाजी स्टेडियम में आर के प्रॉपर्टीज के डायरेक्टर कृष्णा कौशिक के द्वारा किया गया।
इंटर नर्सिंग कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 14 टीमें भाग ले रही है, उद्घाटन मैच आरएनटी नर्सिंग कॉलेज और मास नर्सिंग कॉलेज के बीच खेला गया। सभी मैच 8-8 ओवर के होंगे। इस टूर्नामेंट का फाइनल और सेमीफइनल मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा, विजेता टीम को 18 हजार रूपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा, वही टूर्नामेंट में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीमों और खिलाडियों को ट्राफी दी जायेगी।
इंटर नर्सिंग कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट प्रारम्भ
