सन कॉलेज की मेजबानी में अन्तरमहाविद्यालय बेडमिन्टन प्रतियोगिता 2024 का 18 सितम्बर को आगाज

उदयपुर। सुविवि से सबद्ध सन कॉलेज, इस वर्ष सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय बेडमिंटन (पुरूष एवं माहिला वर्ग) प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा। महाविद्यालय निदेशक अरुण मांडोत ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आगाज 18 सितम्बर को प्रातः 10 बजे एम.बी. ख़ेल परिसर के अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपज हॉल  मे होगा, जिसके उद्घाटन समारोह के अतिथि सुविवि के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.शूरवीर सिंह भाणावत, विवि क्रीड़ा मण्डल अध्यक्ष प्रो. नीरज शर्मा ,अन्तराष्ट्रीय बैंडमिन्टन खिलाडी श्री विक्रमादित्य चौफला , विवि क्रीड़ा मण्डल सचिव डॉ.भीमराज पटेल  शिरकत करेंगे। प्रतियोगिता की आयोजन अध्यक्ष  प्राचार्या डॉ. प्रीति धुप्पड़ ने बताया कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में सुविवि से सबद्ध सभी महाविद्यालयों के छात्र छात्राएं भाग लेंगे जिसमें विजेता टीमों को पुरुस्कृत किया जायेगा साथ ही सर्वश्रेष्ठ महिला व पुरुष खिलाड़ी को भी पुरस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट की आयोजन सचिव डॉ. शुभा सुराणा ने बताया कि प्रत्येक महविद्यालय से एक पुरुष टीम में न्यूनतम  5 एवं अधिकतम 7 प्रतिभागी एवं महिला टीम में न्यूनतम 3 एवं अधिकतम 5 प्रतिभागी भाग लेंगे। विजेता टीम का चुनाव विश्वविद्यालय क्रीड़ा मण्डल के नियमानुसार किया जायेगा। प्रतियोगिता के आवेदन 16 सितंबर तक आमंत्रित है। 19 सितंबर को दोपहर 3 बजे समापन समारोह किया जाएगा। पुरस्कार वितरण  समारोह में अतिथियों के रूप में  ज़िला खेल अधिकारी- डॉ. महेश पालीवाल, विश्वविद्यालय योग केंद्र के समन्वयक डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ,सहायक निदेशक,शारीरिक शिक्षा डॉ. हेमराज़ चौधरी उपस्थित रहेंगे। महाविद्यालय के इस आयोजन में आकाश मेहता, कीर्ती सामोता,मेघराज सालवी, प्राची मेहता आदि रहेंगे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!