स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा जिला कारागृह की सघन तलाशी

भीलवाडा, 23 अगस्त। स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शुक्रवार को जिला कारागृह की सघन तलाशी ली गई। इस दौरान उपखंड मजिस्ट्रेट निवृति सोमनाथ के नेतृत्व में सीओ सीटी अशोक जोशी थानाधिकारी भीमगंज राजपाल सिंह, महिला पुलिस थानाधिकारी श्रीमती विद्या मीना, पुलिस थाना प्रतापनगर राजेन्द्र सिंह, थाना सुभाषनगर ओमप्रकाश, जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़, उपकारापाल हीरालाल, कारापाल प्रबंधक स्वीटी स्टेला की मौजूदगी व निर्देशन में पुलिस जाब्ता जेल व आएसी स्टाफ ने कारागृह की सघन तलाशी ली गई। तलाशी में किसी भी तरह की निषिद्ध सामग्री व वस्तु बरामद नहीं हुई।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!