मोहम्मद फलासिया पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश

– सहायक अभियंता व जेटीए को नोटिस
– जिला परिषद सीईओ ने किया झाड़ोल पंचायत समिति क्षेत्र का औचक निरीक्षण
उदयपुर, 17 मई। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कीर्ति राठौड़ की ओर से पंचायत समिति क्षेत्रों के औचक निरीक्षण का क्रम जारी है। शुक्रवार को सीईओ राठौड़ ने झाडोल पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत मोहम्मद फलासिया और ब्राह्मणों का खेरवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान मोहम्मद फलासिया मे निर्माण कार्यों एवं रिकार्ड संधारण में अनियमितताएं मिलने पर ग्राम विकास अधिकारी को निलम्बित करने तथा सहायक अभियंता और कनिष्ठ तकनीकी सहायक को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती राठौड़ शुक्रवार को पंचायत समिति झाड़ोल क्षेत्र के दौरे पर रही। ग्राम पंचायत मोहम्मद फलासिया के निरीक्षण के दौरान रिकार्ड संधारण में लापरवाही बरतने, विभिन्न निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं कराने तथा नए ग्राम विकास अधिकारी को चार्ज नहीं देने पर ग्राम विकास अधिकारी संजय शर्मा को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए। साथ ही नवीन पंचायत भवन सहित अन्य निर्माण कार्य के गुणवत्तापूर्ण सम्पादन में लापरवाही पर सम्बन्धित कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं सहायक अभियंता को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत ब्राह्मणों का खेरवाड़ा में निरीक्षण में पाई गई कमियों, पूर्ण कार्यों के उपयोगिता प्रमाण पत्र जारी नहीं कराने, नरेगा में श्रमिक नियोजित नहीं करने पर ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ तकनीकी सहायक तथा सहायक अभियंता को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
यह भी दिए निर्देश
पंचायत समिति कार्यालय के निरीक्षण पर विकास अधिकारी, सहायक अभियंता, सहायक लेखाधिकारी सहित सम्बन्धित शाखा प्रभारियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत ठोस कचरा निस्तारण प्रबंधन हेतु निर्धारित कार्य नियत समयावधि में पूर्ण करने, आवास के अपूर्ण कार्यों को लाभार्थियों से समन्वय कर शीघ्र पूर्ण कराने, अपूर्ण भवन निर्माण के कार्य पूर्ण कर उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित कराने, महानरेगा में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को रोजगार उपलब्ध कराने, सभी कार्मिक राजकाज पोर्टल पर ई- फाइलिंग से कार्य सम्पादित करने सहित विभिन्न योजनाओं में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने पंचायत समिति कार्यालय में विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर शाखा प्रभारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। साथ ही आमजन के कार्य नियत समय पर सम्पादित करने, महानरेगा में श्रमिकों को समय पर भुगतान करने, औसत श्रमिक दर बढ़ाने, अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करने, बकाया एबीपीएस का कार्य तत्काल कराने, ग्राम पंचायतों में समुचित सफाई व्यवस्था करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
यह रहे मौजूद
निरीक्षण के दौरान विकास अधिकारी मुकेश कुमार परमार, अतिरिक्त विकास अधिकारी जिला परिषद ग्यारसीलाल शर्मा, सहायक लेखाधिकारी रतनपाल जैन, कनिष्ठ सहायक निशाद मोहम्मद आदि उपस्थित रहे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!