जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक संपन्न
बांसवाड़ा,27 जनवरी/जिला कलेक्टर शर्मा ने चिरंजीवी योजना में आईपीडी के मुकाबले 80 फीसदी से ज्यादा लाभ देने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना आज की तारीख में परिवार को सबसे बड़ा संबंल देती है। बड़ी बीमारियों पर भी एक भी रूपया इलाज के लिए नहीं लगता है। ऐसे में अस्पताल में आने वाला हर मरीज इस योजना से लाभांवित होना चाहिए। यह बात शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कही।
जिला कलेक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने चिकित्सा विभाग की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ने कुछ अस्पतालो में आईपीडी के मुकाबले 10 फीसदी से भी कम चिरंजीवी योजना में लाभांवित होने पर नाराजगी भी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले कार्मिकों को बार -बार कहने पर भी प्रोग्रेस कम रहे तो चार्जशीट की कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि कम प्रगति वाले कार्मिक और संस्थानों के प्वाइंट तैयार कार्रवाई अमल में ली जावें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने जिले में चिकित्सा संस्थानों की विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर ने एस, पी और सीबेक फॉर्म पर समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों में इन फॉर्म का संधारण नहीं हो पा रहा है। ऐसे में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जो काम नहीं करते है उनका इंक्रिमेंट रोका जाए। उन्होंने जेएसवाय में 90 प्रतिशत तक पेमेंट क्लियर करने के निर्देश दिए।
आरसीएचओ डॉ मयंक दोषी ने आरसीएच एक्टिविटी की जानकारी दी। उन्होंने एमआर प्रथम की तुलना में द्धितीय में कम प्रगति बताईं। इस पर अभियान चलाकार एमआर दूसरा का टीका लगाने के निर्देश दिए। डॉ दोषी ने कोविड़-19 वेक्सीनेशन के लिए भी प्राप्त कोविशील्ड डोज शीघ्रता से खत्म कर नई डिमांड भेजने के निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भरतराम मीणा ने परिवार कल्याण की प्रगति रिपोर्ट बताते हुए कहा कि परिवार नियोजन के साधनों में बांसवाड़ा का पूरे राज्य में दूसरा स्थान है और अंतरा में प्रथम स्थान है। इस पर जिला कलेक्टर ने सभी को बधाई दी।
डीडीसी जिला समन्वयक डॉ प्रवीण गुप्ता ने निशुल्क दवा योजना पर प्रगति रिपोर्ट की जानकारी दी और उन्होंने
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में बेहतर कार्य करने पर सम्मानित
बांसवाड़ा। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत श्रेष्ठ काम करने वाले चिकित्सा संस्थानों को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह में सर्वाधिक पंजीयन वाले संस्थानों को प्रणाम पत्र और ट्रॉफी देकर नवाजा गया।
जिला कलेक्टर प्रकाश चंद्र शर्मा ने इस दौरान सभी को बधाई दी। उन्होंने इसी प्रकार ऊर्जा के साथ काम करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत पंजीयन वाली महिलाओं का प्रसव तक फॉलोअप लेने के निर्देश दिए इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार ने कहा कि एएनसी से प्रसव तक महिला का निरंतर फॉलोअप करने वाली आशाओं को 800 रुपए तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा। यह आशा सॉफ्ट के माध्यम से दिया जाएगा।
इस दौरान डीपीएम ललित सिंह झाला ने अभियान की विस्तृत जानकारी दी। संचालन डॉ वनिता त्रिवेदी ने किया कार्यक्रम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ राहुल डिंडोर, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ भरतराम मीना, आरसीएचओ डॉ मयंक दोषी मौजूद रहे।
ये संस्थान हुए सम्मानित
सीएचसी तलवाड़ा, छोटी सरवन, सज्जनगढ़, पीएचसी खमेरा, डुंगरिया, देवदा, सीएचसी गनोड़ा, छोटी सरवा, घाटोल, पीएचसी भुगड़ा, सेनावासा, सल्लोपाट और अर्बन से खादू कॉलोनी पीएचसी को सम्मानित किया गया।