जिला निष्पादन समिति की बैठक
डूंगरपुर, 06 फरवरी/जिला निष्पादन समिति की बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को ईडीपी सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने पैरामीटर अनुसार रैकिंग सुधार करें एवं जिन ब्लॉकों में कार्य की प्रगति न्यून है वे निर्धारित समयानुसार सुधार करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने आगामी बैठक में जिन बिन्दूओं पर लक्ष्य निर्धारित किये गये है, उन पर चर्चा कर अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जिस संस्था प्रधान द्वारा अपेक्षित सुधार नहीं किया गया उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाये एवं कार्य अच्छा करने वालो को प्रोत्साहन करने को कहा गया है।
जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने शिक्षा विभाग को तीन हजार पुस्तके देने की घोषणा:-
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने विद्यालयों में जनआधार प्रमाणीकरण का कार्य बीस प्रतिशत अभी तक लंबित है, जिसे प्राथमिकता से पूर्ण करावें और इससे ही सभी योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को पहुंुचता है। उन्होंने कहा कि मिशन बुलंदी के तहत विद्यालयों में चल रहे पुस्तकालय में कक्षा 6 से 8 तक के नामांकन विद्यार्थियों की संख्या अनुसार दुगुनी करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि पुस्तके क्रय करने के लिये उपलब्ध बजट नहीं होने पर भामाशाहों से सहयोग प्राप्त करें। जिला कलक्टर एल.एन. मंत्री ने पुस्तकालय के लिये तीन हजार पुस्तके देने की घोषणा की। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी इन्द्रा लठ्ठा ने बताया कि शिक्षा के बढ़ते कदम के तहत संचालित गतिविधियां चल रही है उसके बारे में जानकारी देते हुए शिक्षकों द्वारा ऐप डाउनलोड कर इसके अनुरूप शत-प्रतिशत कार्य करने के बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने चिरंजीवी बीमा योजना के तहत प्रशासन के द्वारा ब्लॉक को एक ग्राम पंचायत सुर्पुद की जाएगी, जिसमें 100 व्यक्तियों को जागरूक करते हुए चिरंजीवी बीमा योजना में जोडने के निर्देश दिये है। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा ई-फाईलिंग प्रोसेस प्रारम्भ किया गया है जो सभी कार्यालय एवं विभाग ई-फाईलिंग का कार्य करते हुए कैटेगरी की सूचना भिजवाने के निर्देश प्रदान किये है। बैठक में सहायक निदेशक दीपक दीक्षित ने प्रदेश में डंूगरपुर को दसवीं रैक मिलने के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने कम उपलब्धि वाले स्कूलों की रैकिंग बढ़ाने के लिये मॉनिटरिंग करने के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक हेमन्त पण्ड्या ने बताया कि एमडीएम संबंधित जानकारी देते हुए केवीएसएस द्वारा समय पर पोषाहार वितरण नहीं होने के बारे में बताया एवं बाल गोपाल योजना में दूध निर्धारित दिवस पर पिलाने के बारे में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रकाश शर्मा, रणछोड डामोर, समस्त सीबीईओ, एसीबीईओ एवं निजी सहायक रवीन्द्र पण्ड्या सहित मौजूद रहे।
सिलिकोसिस को लेकर बैठक- सिलिकोसिस क्षेत्रों का निरीक्षण करने पर अनियमितता पाये जाने पर कार्यवाही करने के निर्देश
डूंगरपुर, 06 फरवरी/सिलिकोसिस को लेकर बैठक जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने सिलिकोसिस क्षेत्रों जहां भी उद्योग चल रहे है वहां समय-समय पर निरीक्षण करे एवं पैरामीटर में अनियमितता पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। उन्होंने जहां माईनिंग चल रही है, मुर्ति कला केन्द्र, खनन एवं उद्योग वाले क्षेत्रों में निरीक्षण करने के निर्देश दिये है। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के लिये खनन विभाग के खनिज अभियंता नरेन्द्र खटीक, श्रम विभाग के मोहम्मद अली एवं उद्योग विभाग के जिला उद्योग अधिकारी हितेश जोशी को नियुक्त किया है।
बैठक में जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि 15 फरवरी को चिकित्सा विभाग की और से सागवाड़ा में शिविर लगाया जाएगा, जिसमें चिकित्सा विभाग के रेडियोग्राफर एवं चिकित्सको द्वारा सिलिकोसिस की जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि उद्योगिक क्षेत्रों में बिना मास्क, बिना वाटर छिडकाव के एवं वेट ड्रिलिंग नहीं पाये जाने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
बैठक में समाज कल्याण के उप निदेशक अशोक शर्मा, डॉ. करिश्मा पंचाल, डॉ. महेन्द्र डामोर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी योगेश श्रीमाल एवं शोभित जैन मौजूद रहे।
आज रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
डूंगरपुर, 06 फरवरी/मादडी उदयपुर 132 केवी जीएसएस पर मरम्मत कार्य के चलते डंूगरपुर, बिछीवाड़ा एवं 132 केवी सीमलवाड़ा से जुड़े 33/11 केवी जीएसएस विकासनगर, मालचौकी, भिण्डा, खेड़ा, वस्सी, दोवड़ा, पुनाली, हथाई, शंकरघाटी, आंतरी, थाणा, माड़ा, वेड़, मेवाड़ा बिछीवाड़ा, पादरड़ी, बोखला, शिशोद, देवल, चुण्डावाड़ा, तलैया, पीठ, धम्बोला, देवगांव, चाडौली, बांधीयाबंडली, चारवाड़ा, सरथुना से जुडे सभी उपभोक्ताओं कि विद्युत आपूर्ति 7 फरवरी को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी अधिाशाषी अभियंता सी.एल.रोत ने दी।
मुख्यमंत्री कोष से दो लाख बीस हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत
डूंगरपुर, 06 फरवरी/जिला कलक्टर आपदा प्रबंधन एवं सहायता लक्ष्मी नारायण मंत्री ने आदेश जारी कर उपखण्ड क्षेत्र बिछीवाड़ा एवं साबला में अलग-अलग घटित आकास्मिक दुर्घटनाओं में मृतक के आश्रित परिजन एवं घायल को मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल दो लाख बीस हजार रूपयें की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
जारी आदेश के अनुसार कमलेश पिता बदा खराड़ी निवासी मोदर तहसील बिछीवाड़ा एवं जयेश पिता कोदरिया मीणा निवासी पाल निठाउवा के आकास्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर आश्रित परिजन को एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
इसी क्रम में दीपक पिता प्रकाशचन्द्र लबाना निवासी माड़ा के आकस्मिक दुर्घटना में घायल होने पर बीस हजार रूपयें की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इसके साथ ही मृतक व्यक्ति के आश्रित परिजन को मुख्यमंत्री की ओर से शोक संवेदना पत्र पढ़कर सुनाये जाने के लिए भी संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया है।