साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित
डूंगरपुर, 18 नवम्बर। जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों को अधिकतम सात दिवस में निस्तारित करने के निर्देश दिए। यह निर्देश उन्होंने सोमवार को डीओईटी भवन के सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाले प्रकरणों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करने, अधिकतम सात दिवस में निस्तारित करने, परिवादी से सीधे संवाद कर प्रकरण निस्तारित होने की जानकारी देने तथा नियमानुसार कार्य संभव नहीं होने की स्थिति में भी जानकारी देने के निर्देश दिए। बैठक में पीएचडी अधीक्षण अभियंता को प्रोजेक्ट वर्क के बाद टूटी सड़कों के मरम्मत की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जिले में डेंगू, मलेरिया एवं अन्य मौसमी बीमारियों की जानकारी ली। बैठक में जिला उद्योग विभाग एवं एलडीएम को लंबित आवेदनों के निस्तारण करने, पोर्टल अपडेशन के निर्देश दिए। एवीएनएल की समीक्षा के दौरान विद्युत वितरण व्यवस्था एवं लंबित प्रकरणों के निस्तारण, श्रम विभाग को लंबित यूसी-सीसी भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अन्य विभागों के कार्यों के भी समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्बाध रूप से मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाने हेतु सराहना करते हुए मतगणना हेतु भी पूर्ण तैयारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर दिनेश धाकड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमान सिंह राठौड़ सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।