उदयपुर। इनरव्हील क्लब का उदयपुर दिवास का स्थापना समारोह आज को होटल भैरवगढ़ में हुआ।
क्लब अध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि हम दोस्ती के साथ लोगों के जीवन में खुशियां लाने, स्वास्थ्य व शिक्षा से वंचित बच्चों को सुविधा उपलब्ध कराने और आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों के जीवन स्तर को बेहेतर बनाने का संकल्प किया है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पार्षद शिल्पा पामेचा एवं डॉक्टर बलदीप शर्मा थी।
क्लब अध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि बहुत ही खुशी की बात है की क्लब में इस वर्ष 22 नए मेंबर जुड़े है।ं जिनको दिवास क्लब की पिन पहना कर स्वागत किया गया।
उन्होंने बताया कि किसी के होठों पर मुस्कान तब आती है जब उसे हर खुशी नसीब होती है इनर व्हील क्लब दिवास पूरे साल भर इसी मुस्कुराहट को उन लोगों के होटों पर ढूंढने का प्रयास करेगा जिनके जीवन में खुशियां कम है और दुख ज्यादा है ऐसे लोगों के जीवन स्तर को सुधारने ,हेल्थ एजुकेशन ,आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को लेकर काम किया जाएगा।
मंच पर मुख्य अतिथि के अलावा अध्यक्षा नयना जैन सचिव प्रीति सिरोया फाउंडर प्रेसिडेंट रेखा भाणावत और पास प्रेसिडेंट सोनिका सिंघवी भी मौजूद रही। नयना जैन ने कहा अभी डिजिटल युग हैं और हम इस क्लब को स्मार्ट इनरव्हील क्लब दिवास बनाएंगे।
सचिव प्रीति सिरोया ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया और बताया कि महिलाओं को आगे बढ़ाना, एजुकेशन, लैंगिक असमानता को खत्म करना आदि पर भी क्लब इस साल फोकस करेगा।
इनरव्हील क्लब दिवास का पदस्थापना समारोह आयोजित
