इनरव्हील दिवास ने नये वर्ष पर आमजन को आरोग्य प्रदान करने हेतु अच्छे स्वास्थ्य की और बढ़ाया कदम

उदयपुर। इनरव्हील क्लब दिवास ने आज शुद्धि आरोग्य के वेलनेस रिट्रीट नेचुरोपैथी सेन्टर पर वार्ता आयोजित की।
क्लब अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि सेन्टर पर डॉ. रेखा सोनी और उनकी टीम ने नेचुरोपैथी से होने वाले लाभों के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर रेखा सोनी एंव उनकी टीम का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि यह रिट्रीट विला उदयपुर का पहला ऐसा केंद्र है, जहां लोगों को नेचुरोपैथी के माध्यम से बड़ी से बड़ी बीमारी से ठीक किया जाता है।
डॉ. रेखा सोनी ने बताया कि कैसे हम प्रकृति द्वारा दी गई चीज़ों को बिना रिफाइन किये सीधे ही उपयोग करके और अपनी खानपान की आदतों को बदलकर नेचुरली अपनी बीमारी को ठीक कर सकते हैं। इससे बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि हमें दवाई को  भोजन नहीं ,भोजन को ही दवाई बनानी है। शुद्धि आरोग्य के वेलनेस रिट्रीट में नेचुरल डिटॉक्स थेरेपीज, एक्यूप्रेशर मैसेज, हेल्थ कंसल्टेशन, योगा सेशन, हेल्दी फूड आदि की सुविधाएं उपलब्ध है। उन्होंने दिवास को अपने यहां बनने वाले हेल्दी फूड का भी स्वाद कराया। इस मौके पर रेखा भाणावत, समीक्षा खंडेलवाल, शशि मेहता, ललिता बापना, बेला व्यास, नीलम खंडेलवाल, ममता छाजेड़ आदि मौजूद रहीं।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!