उदयपुर। शहर के इनर व्हील क्लब दीवास ने अपना घर आश्रम में प्रभुजीयों के साथ एक सुखद और सेवा भरा दिन बिताया।
क्लब की अध्यक्षा नयना जैन ने बताया कि दीवास की एक सदस्य सीमा भंडारी की माताजी की पुण्यतिथि के अवसर पर क्लब सदस्यों ने अपना घर आश्रम में प्रभुजी यों को अल्पाहार और टी-शर्ट वितरित किए और उनके साथ अच्छा समय बिताया।
क्लब की संस्थापक रेखा भाणावत ने कहा कि अपना घर आश्रम निराश्रितों के लिए एक उत्तम स्थान है, जहां सभी को प्रभु जी मानकर उनकी अच्छी से सेवा की जाती है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि सभी को अपना थोड़ा समय निकालकर इन लोगों को देना चाहिए।
इसके साथ ही, बढ़ती गर्मी को देखते हुए, क्लब सदस्यों ने पक्षियों के लिए परिंडे भी बांधे, जिससे बेजुबान जीवों को पानी मिल सके। इस अवसर पर , बेला व्यास, अंजना दुग्गड, पायल जैन, प्रीति श्रीमाली, सुनीता बोकाड़िया,ललिता बापना अनीता सरावगी आदि उपस्थित थीं।
इनरव्हील दीवास ने अपना घर आश्रम में प्रभुजीयों के साथ समय बिताया
