इनरव्हील दीवास ने हस्त शिल्प कला को दिया प्रोत्साहन

उदयपुर। इनर व्हील क्लब ऑफ उदयपुर दीवास ने हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। क्लब प्रेसिडेंट नयना जैन ने बताया कि कार्यक्रम में, सनशाइन एजुकेशनल सोसाइटी की संस्थापक उपासना दशोत्तर, हनु दशोत्तर, उनके सहयोगी सोमा लाल जी तथा टीम का शॉल उड़ाकर स्वागत किया गया।
सनशाइन एजुकेशनल सोसाइटी आदिवासी ग्रामीण महिलाओं को उनकी हस्तशिल्प कला के आधार पर प्रशिक्षित करके रोजगार प्रदान करती है। इस सोसाइटी ने वर्षों में 854 कारीगरों का एक समृद्ध समुदाय बनाया है, जो स्थायी आजीविका को बढ़ावा देता है। फाउंडर रेखा भाणावत ने बताया के सदस्यों ने सनशाइन एजुकेशनल सोसाइटी के कार्यशाला पर कार्यों का अवलोकन किया, जिसमें क्रोशिया से बनाए बच्चो के  कपड़े, जूते, लेडिज बैग, खिलौने आदि शामिल थे। इस कार्यक्रम ने हस्तशिल्प कला को बढ़ावा देने और आदिवासी ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम में आशा श्रीमाली, समीक्षा खण्डेलवाल, शशि मेहता, ललिता बापना, अनिता कोठारी, लीना डांगी, सुनीता बोकङिया, बेला व्यास, सरोज शर्मा आदि मौजूद थे।

By Udaipurviews

Related Posts

error: Content is protected !!