उदयपुर। इनर व्हील दीवास की महिलाओं ने शहर के एडवांस न्यूरो एंड फिजियो क्लिनिक में आयोजित एक कार्यक्रम में होली मिलन समारोह मनाया। अध्यक्ष नयना जैन ने बताया कि यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान में रखा गया है जिसमें विशेष अतिथि उदयपुर की पुलिस उपाधीक्षक चेतना भाटी थी।
इस अवसर पर भाटी ने सभी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य का पूर्ण ध्यान रखना चाहिए अपने अच्छे स्वास्थ्य के लिये समय निकालना चाहिए चाहे आप टहलने जाये, योग करें , कसरत करें कुछ ना कुछ अपने आप को फिट रखने के लिए करते रहें।
इस टॉक शो का उद्देश्य महिलाओ को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम का संचालन एडवांस न्यूरो एंड फिजियो क्लिनिक की डॉ सोनाली माथुर ने किया। डॉ.सोनाली माथुर ने दिवास की सभी सदस्यों का सम्मान किया। क्लब की फाउंडर रेखा भाणावत ने सभी को क्लब के बारे में बताया। मंच संचालन दीवास की पूर्व अध्यक्ष सोनिका सिंघवी नें किया। दीवास की ओर से शशि मेहता, ललिता बापना, बेला व्यास, रचना सिंह, सुलेखा मोगरा, ममता छाजेड़, बसंत राव, जागृति रवानी, कुंदना पालीवाल, विंकल मोगरा, अनिता कोठारी, सुनीता बोकाड़िया, प्रीति श्रीमाली, सोनिया बाबेल, प्रमिला कोठारी, कल्पना चोरड़िया, वनिता पामेचा, स्नेहा सिसोदिया, खुशबू जैन, पायल जैन, सरोज मेहता, सीमा भंडारी आदि शामिल थीं। डॉ तरुण माथुर भी मौजूद थेे।
इनरव्हील दीवास ने मनाया होली मिलन समारोह
